अब पलवल के जाम से आगरा-मथुरा जाने वालों को मिलेगी निजात, शुरू हुआ फ्लाइओवर

चंडीगढ़। अब आप पलवल के जाम में फंसे बिना आगरा, मथुरा की यात्रा कर सकते हैं. पलवल के साथ-साथ दिल्ली, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. पलवल में 215 करोड़ रुपये से बने 3.25 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का काम शुरू हो गया है. जिससे लोग महज 45 मिनट में बदरपुर बॉर्डर से करमन बॉर्डर तक पहुंच सकेंगे. पहले लोगों को पलवल पार करने में ही 2 से 3 घंटे लगते थे, कभी-कभी रात में 10-10 किमी लंबा जाम लग जाता था लेकिन, अब यात्रियों को पलवल से नहीं गुजरना पड़ेगा.

flyover bridge pul highway

दूसरे शहरों के लोगों को भी फायदा

रामनवमी के अवसर पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस दौरान पलवल विधायक दीपक मंगला, होडल विधायक जगदीश नायर, हथीन विधायक प्रवीण डागर, जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार, फ्लाईओवर के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल भी मौजूद थे. केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस फ्लाईओवर से पलवल के साथ-साथ अन्य शहरों के लोगों को भी फायदा होगा.

बदरपुर बॉर्डर से कर्मण बॉर्डर पर नहीं लगेगा जाम

इसके शुरू होने से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी. एनएच-19 पर बदरपुर बॉर्डर से कर्मण बॉर्डर तक ट्रैफिक आसान होगा और लोग इस दूरी को 45 मिनट में तय कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि पलवल में 3.25 किलोमीटर लंबे नवनिर्मित एलिवेटेड फ्लाईओवर को 215 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इससे लोगों को लंबे जाम से निजात मिलेगी. इस फोर लेन फ्लाईओवर के नीचे 10 लेन की सड़क भी बनाई गई है. इस फ्लाईओवर का निर्माण हुडा सेक्टर-2 के पास पप्पन प्लाजा से शुरू होकर ताऊ देवी लाल पार्क के सामने तक किया गया है.

पलवल के ये चौक होंगे जाम मुक्त

इसके बनने से पलवल के अलावलपुर चौक, बस स्टैंड, किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक, आगरा चौक के जाम से राहत मिलेगी. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, एसडीएम वैशाली सिंह, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक वी.के. जोशी, कार्यपालक अभियंता धीरज सिंह, अभियंता के.के. गुप्ता, जिला परिषद संतराम के पूर्व उपाध्यक्ष, पलवल निगरानी समिति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंगला, बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष रणवीर मनोज, बलदेव अलावलपुर, हरेंद्रपाल राणा, वीरपाल दीक्षित, एल.डी. वर्मा, अधिवक्ता अविनाश शर्मा, महेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!