NCR में रेल कनेक्टिविटी का हब बनेगा पृथला औद्योगिक क्षेत्र, पलवल में होगी दिल्ली-मुंबई फ्रंट कॉरिडोर से कनेक्टिविटी

पलवल | हरियाणा में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार के साथ मिलकर सड़क मार्ग के साथ- साथ रेलवे कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी दिशा में अब पृथला औद्योगिक क्षेत्र को दिल्ली- मुंबई रेल फ्रंट कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा. 3.5 किलोमीटर लंबे इस इस जुड़ाव से पृथला में रेल कॉरिडोर सामान्य रेल लाइन का हिस्सा बन जाएगा. पृथला में पलवल रेल लाइन से जोड़ने के इस प्रस्ताव को रेलवे ने हरी झंडी दिखा दी है.

Indian Railway

इसके साथ ही, कुंडली- मानेसर- पलवल तक बनने वाली दोहरी रेल लाइन को भी पलवल रेलवे स्टेशन से कनेक्ट किया जाएगा. यह रेलवे लाइन 121 किलोमीटर लंबी होगी. इस प्रोजेक्ट का निर्माण हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर द्वारा किया जाएगा. इन दोनों रेल लाइन से पृथला क्षेत्र की कनेक्टिविटी औद्योगिक क्षेत्र के विकास को एक नई रफ्तार प्रदान करेगी .

फरीदाबाद और पृथला औद्योगिक क्षेत्र को होगा फायदा

दिल्ली- मुंबई रेल फ्रंट कॉरिडोर को पृथला से पलवल तक जोड़ने के फैसले से फरीदाबाद और पृथला औद्योगिक क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी. पृथला औद्योगिक संघ के संरक्षक हरदीप महाजन का कहना है कि केएमपी और केजीपी के बाद दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण के चलते पृथला क्षेत्र सड़क कनेक्टिविटी के मामले में काफी मजबूत हो गया है और अब इन दोनों रेल लाइनों के साथ जुड़ाव से यह क्षेत्र रेल कनेक्टिविटी का भी हब बनने जा रहा है.

रेलवे के इस प्रोजेक्ट से फरीदाबाद के साथ- साथ पृथला औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कंपनियों के प्लांट स्थापित होंगे जिससे हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. वहीं रेल मंत्रालय की इस योजना से उद्योग जगत को मालभाड़े में कम से कम 30% का फायदा पहुंचेगा.

संसद के मानसून सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रोजेक्ट्स का निर्माण कार्य रेल मंत्रालय और हरियाणा सरकार की संयुक्त वेंचर कंपनी हरियाणा रेल अवसंरचना विकास कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!