हरियाणा में अब देनी होगी खाली जमीन की जानकारी, जाने क्यों

पंचकुला । सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर खाली जमीन की भी किसानों को जानकारी देनी होगी. इस समय 92 लाख एकड़ भूमि सत्यापित है. जिसमें से तकरीबन 68 लाख भूमि पर खेती की जा रही है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बाकी 24लाख भूमि का भी पता लगाया जाए. कि उस जमीन का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जा रहा है.

Webp.net compress image 11

मुख्यमंत्री ने की किसान कल्याण प्राधिकरण की बैठक 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों को हर एकड़ में बोई गई फसल का विवरण दर्ज करवाना चाहिए. अगर जमीन का कोई टुकड़ा खाली पड़ा है तो उसकी भी जानकारी दी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह बात हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की बैठक के दौरान कही. इस बैठक में विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल भी मौजूद रहे. इस बैठक में बताया गया कि लगभग 9200000 एकड़ भूमि सत्यापित की गई है. जिसमें से 68 लाख भूमि पर ही खेती की जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाकी की जमीन का भी पता लगाया जाए कि उसका इस्तेमाल किस रूप में किया जा रहा है.

4 जिलों में शुरू की जाएगी पेरी अर्बन कृषि 

उन्होंने कहा कि मेरा फसल मेरा ब्योरा योजना के तहत फसल के सत्यापन काम मैकेनिज्म मजबूत होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे से किसानों के खातों में शत-प्रतिशत फसल खरीद की राशि की डाली जाए. उन्होंने कहा कि सिर्फ कृषि से किसानों की आय बढ़ाना मुश्किल है. इसके लिए बागवानी,फ्लोरीकल्चर, पशुपालन मत्स्य पालन आदि को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पैरी -अर्बन कृषि के लिए चार जिलों में तैयारियां की गई. इन जिलों में स्थानीय जरूरतों के हिसाब से खेती की जाएगी. यह 4 जिले झज्जर, सोनीपत,गुरुग्राम, फरीदाबाद, है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!