मोरनी को पंचकुला व हिमाचल से जोड़ने वाले रास्ते फिर से शुरु, केवल इन्ही वाहनों को जाने की अनुमति

पंचकुला | मोरनी को हिमाचल प्रदेश (HP) की सीमा और अन्य गांवों से जोड़ने वाली सड़क पर यातायात पिछले दिनों बाधित हो गया था, जिसे आज से फिर से शुरू कर दिया गया है. इस संदर्भ में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा है कि मोरनी को पंचकुला हिमाचल प्रदेश सीमा और आसपास के अन्य गांवों से जोड़ने वाले कई सड़क मार्गों पर हल्के मोटर वाहनों के लिए यातायात सफलतापूर्वक बहाल कर दिया गया है. वाहन चालकों एक अब जाके राहत मिली है.

Smart Sadak Road

लोगों के लिए शुरु किया यातायात

उन्होंने कहा है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) ने चंडी मंदिर के रास्ते गांव जल्लाह और पंचकुला के बीच संपर्क को फिर से स्थापित करने में अति भूमिका निभाई है. इसके अलावा, मोरनी, टिककरताल, रायपुररानी के बीच कनेक्टिविटी सफल बहाल कर दी गई है.

इन सड़कों को फिर किया शुरु

हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाली ये सड़कें शुरू कर दी गई हैं. जिनकी स्थिति यानी मोरनी को हिमाचल प्रदेश की सीमा और अन्य गांवों से जोड़ने वाली सड़कों की स्थिति साझा करते हुए डॉ. सोनी ने कहा कि मोरनी- शेरलाताल- राजलीटिकरी- हरकाघाट सड़क की हिमाचल प्रदेश की सीमा तक मरम्मत चल रही है. बता दें काम आज पूरा हो गया है.

इसी प्रकार मोरनी- शेरलाताल- बडयाल- निंबवाला मार्ग पर भी हिमाचल प्रदेश सीमा तक यातायात बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा, मोरनी- खर्तिया- बडीशेर सड़क को भी हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया गया है.

जल्लाह रोड का चल रहा काम

उन्होंने बताया है कि जल्लाह से मधना रोड को साफ करने का काम अभी किया जा रहा है. भूस्खलन के कारण इसमें अभी समय लगेगा. अन्य सड़कों पर भूस्खलन का मलबा हटाने के लिए मशीनें तैनात की गई हैं. हालांकि, काम पूरा होने में कुछ और वक्त लगेगा.

छोटे वाहनों के लिए खुली सड़क

उन्होंने कहा कि मोरनी- त्रिलोकपुर मार्ग कल से कार और जीप जैसे हल्के मोटर वाहनों के लिए खोल दिया गया है. साथ ही, कहा गया है कि गति का विशेष ध्यान रखें. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये सड़कें कीचड़ भरी सतह की स्थिति के कारण सीमित गति सीमा के साथ केवल हल्के वाहनों के लिए खुली हैं. यात्रियों की सुरक्षा जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.

अन्य मार्गों पर जल्द शुरु होगी आवाजाही

लोगों को आश्वस्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन क्षेत्र की सभी सड़कों पर पूर्ण कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए प्रयास चल रहा है. मलबे को जल्द हटाने और यातायात के लिए सड़कों पर सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!