प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी कम, 1296 विद्यार्थियों का टेंपरेचर 99 के पार

पंचकूला। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में छठी से आठवीं कक्षा तक जुलाई के दूसरे पखवाड़े मे स्कूल खोल दिए गए. बता दे की छठी से 12वीं कक्षा तक प्रदेश के स्कूलों में रोजाना 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही आने की अनुमति है. फिलहाल स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है. बता दे कि सोमवार को स्कूल खुलने पर जब बच्चों का तापमान चेक किया गया,  तो 1296 विद्यार्थी ऐसे पाए गए. जिनका बॉडी टेंपरेचर 99 डिग्री से अधिक निकला. इन सभी विद्यार्थियों को तुरंत घर वापस भेज दिया गया. इनमें से 660 नौवीं से 12 वी और 636 छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी हैं.

student corona school

सरकारी स्कूलों में कम संख्या में विद्यार्थी पहुंच रहे हैं

छठी से आठवीं कक्षा तक फतेहाबाद में सर्वाधिक 88 और झज्जर में 54 बच्चों का तापमान ज्यादा पाया गया. वही नौवीं से बारहवीं तक हिसार में सर्वाधिक 62 और नहुँ व भिवानी में 55-55 बच्चों का तापमान ज्यादा पाया गया. शिक्षा विभाग की जानकारी के अनुसार अब तक 9वीं से 12वीं कक्षा तक महज 36 फीसदी विद्यार्थी तथा छठी से आठवीं तक 38 पर्सेंट विद्यार्थी ही स्कूलों में आ रहे हैं. नौवीं से 12वीं कक्षा तक चरखी दादरी में 65, झज्जर और महेंद्रगढ़ में क्रमशः 57- 57 रेवाड़ी में 63 फ़ीसदी विद्यार्थी स्कूलों में आ रहे हैं. प्रदेश में छठी से आठवीं कक्षा तक 5,798 सरकारी स्कूल हैं.  इनमें 6,16,433 विद्यार्थी है.  3,08,217 विद्यार्थियों को स्कूल आने की अनुमति दी गई है. इनमें से 1,16,984 यानी 38 फीसदी विद्यार्थी सोमवार को स्कूलों में पहुंचे.  नूंह में 12 और पलवल में 25 फीसदी विद्यार्थी ही छठी से 8वीं कक्षा तक आए.

 

अब तक छठी से 12वीं कक्षा तक के ही स्कूल खोले गए हैं. सरकार द्वारा प्राइमरी स्कूलों को खोलने को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. वहीं विभागीय सूत्रों का कहना है कि अभी प्राइमरी स्कूलों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा अर्थात इस फैसले में देरी हो रही है. पंचकूला के मोरनी बहनों जिले में जिन गेस्ट टीचरों की ड्यूटी लगाई गई है उन को प्रति माह ₹10000 अधिक वेतन दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!