दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बसों पर लगे ब्रेक, निजी वाहन ले रहे है मुंह मांगी कीमत

रोहतक | किसान आंदोलन के चलते अब दिल्ली जाने के लिए रोडवेज बसों पर ब्रेक लग गए हैं. ऐसे में निजी वाहन चलाने वाले लोग जमकर चांदी कूट रहे हैं और वहीं दूसरी ओर दिल्ली की ओर रवाना होने वाले यात्रियों के लिए दिनों दिन मुश्किलें बढ़ने लगी है. यात्रियों से हुई बातचीत में उनका का कहना है कि रोहतक से दिल्ली जाने का सामान्य किराया 85 रुपए लगता है किंतु, निजी वाहन चालक कम से कम 200 रुपए तक किराया वसूल रहे हैं. यही कारण है कि अब आम यात्रियों को न चाहते हुए भी अपनी जेबें ढीली करनी पड़ रही हैं. एक तरफ़, रोहतक से गुरुग्राम जाने के लिए भी बसों को वाया झज्जर या बादली की तरफ़ से होकर जाना पड़ रहा है. वहीं कुछ ही निजी बसें जैसे तैसे कर अलग अलग रास्तों से दिल्ली तक पहुंच रही है.

Haryana Roadways

निजी बस चालकों ने दिया ब्यान

निजी बस चालकों ने अपना रखते हुए कहा है कि पहले एक दिन में दिल्ली के दो चक्कर लगते थे किंतु अब पुरे दिन में एक ही चक्कर लग पाना संभव होता है. दिल्ली के चारों तरफ के अनेक मुख्य रास्तें बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में अलग अलग रास्तों से ही दिल्ली मे प्रवेश करना पड़ रहा है. जिससे समय और तेल की खपत भी पहले से बहुत अधिक हो रही है. उनका मानना है कि अगर स्थिति ऐसे ही बरकरार रहती है तो आने वाले दिनों में दिक्कतें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं. दिल्ली तक रोडवेज बसें नहीं जा रही हैं. केवल कुछ ही प्राइवेट बसें इधर -उधर के रास्तों से दिल्ली पहुंच पा रही है. इसी मुख्य कारण से टोल टैक्स व डीजल भी अधिक लगता है. पूरा दिन में पहले दो चक्कर लगते थे किन्तु, अब एक ही चक्कर लगता है और उसी से किराए और मैंटेनेस का खर्चा निकालना पड़ता है.

यात्रियों से हुई बातचीत का अंश

  • सुरजीत, बस चालक ने वार्ता के समय कहा कि प्राइवेट वाहनों में किराया दोगुने से भी ज्यादा आम लोगों वसूला जा रहा हैं. निर्धारीत किए गए किराए के अनुसार दिल्ली तक 85 रुपए प्रति यात्री किराया वसूला जाता है. अपितु, निजी वाहन चालक 200 रुपए प्रति यात्री से किराया वसूल रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को न चाहते हुए भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है.
  •  दिनेश, बस में सफ़र करता हुए एक यात्री ने भी अपना पक्ष रखते हुए संवादाताओं से बातचीत की और कहा कि दिल्ली में लिखित परीक्षा देने के लिए जाना है. परंतु, रास्ते बंद होने की वजह से पानीपत से रोहतक के रास्ते दिल्ली जाना पड़ रहा है. रोडवेज में बहादुरगढ़ तक पहुंच कर एक बार फिर वहां से अन्य वाहनों में दिल्ली जाएंगे जिससे किराया ज्यादा न लगे.
  •  योगेश, यात्री ने अपनी बात रखी और कहा कि” मेरी मां यू पी के प्रतापगढ़ मे रहती है और अब वह अचानक बीमार हो गई है. इस वजह से घर जाना पड़ गया है किन्तु, रोडवेज बसें दिल्ली नहीं जा रही है. दरअसल, ऐसे में प्राइवेट बसों में सवार होकर जाना पड़ रहा है और इसमें किराया भी ज्यादा लग रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!