सीएम खट्टर ने पानीपत को दी 1,768 करोड़ की सौगात, इन विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी

पानीपत । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डाहर स्थित नई शुगर मिल का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पानीपत में विकास कार्यों के लिए 1768 करोड़ रुपये की सौगात दी. इसमें पानीपत में पानी की किल्लत को देखते हुए जल नवीनीकरण परियोजना के लिए 800 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं. जबकि शेष 968 करोड़ रुपये अन्य विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे. इनमें से सबसे ज्यादा बजट पानीपत ग्रामीण और शहरी विधानसभा को दिया गया है. इसके अलावा इसराना विधानसभा की कई मांगों को भी पूरा किया गया है.

haryana cm press conference

सांसद संजय भाटिया के अनुरोध पर सहमति जताते हुए सीएम ने कहा कि पानीपत में पानी की कमी और लगातार पानी को जहरीला होता देखते हुए उन्होंने फैसला किया है कि अब सीधे पानी यमुना से पानीपत लाया जाएगा. इसके लिए 800 करोड़ की मंजूरी दी गई है. हालांकि मनोहर लाल ने किसानों से धान लगाने से परहेज करने की अपील की. इससे जलस्तर काफी नीचे जा रहा है. इसलिए हमें पानी की एक-एक बूंद को बचाना है.

सीएम ने कहा कि पानीपत के किसानों को गन्ना लेकर बाहरी राज्यों में जाना पड़ रहा है. किसानों का भुगतान अटका करता था, लेकिन अब पानीपत के किसानों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के किसानों को भाजपा सरकार की चिंता है, इसलिए हरियाणा ने अधिकतम फसलों पर एमएसपी दिया है. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में अमृत सरोवर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के आठ हजार तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है.

इन योजनाओं को मिली मंजूरी

  1. 800 करोड़ की रैनीवेल योजना
  2. पानीपत नगर निगम हेतु 182 करोड तथा समालखा के लिए 12 करोड़ मंजूर
  3. पानीपत ग्रामीण और इमराना 63 सडकों के लिए 106 करोड़ मंजूर
  4. पानीपत शहर के सेक्टरों के 17 अलग-अलग कामों हेतु 25.5 करोड़ मंजूर
  5. नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में 10 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा खेल स्टेडियम
  6. पुरानी शुगर मिल के 35 करोड़ में एचएसवीपी का एक नया सेक्टर किया जाएगा विकसित
  7. डाहर गांव में पशु अस्पताल, मतलौडा में बीजीपी दफ्तर, पानीपत में अल्ट्रा मॉडल फायर स्टेशन
  8. पानीपत ग्रामीण की बस्तियों की पानी निकासी हेतु 17 डीप ट्यूबवेल पाइपलाइन व रामनगर हेतु नहरी पुल
  9. मतलौडा में 3बे का बस स्टैंड व पानीपत शहर के आरओबी के लिए फ्लाईओवर
  10. पानीपत जिले के 43 स्कूल सरकारी स्कूल किए जाएंगे अपग्रेड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!