पानीपत से सालासर तक शुरू हुई सीधी बस सेवा, यहाँ पढ़े रूट व किराया

पानीपत | टेक्सटाइल नगरी पानीपत व आसपास के क्षेत्र से सालासर बालाजी जाने के इच्छुक लोगों के लिए खुशखबरी है. पानीपत से सालासर वाया रोहतक, भिवानी होते हुए मंगलवार से बस सेवा शुरू हो गई है. पानीपत से सालासर तक कुल 18 जगहों पर इस बस बस का ठहराव होगा. करनाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने सुबह 7:30 बजे हरी झंडी दिखाकर इस बस को रवाना किया. पानीपत से सालासर तक इस बस का किराया 360 रुपए होगा.

PRIVATE BUS

इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया के साथ डीसी सुशील सारवान, रोड़वेज जीएम कुलदीप जांगड़ा समेत कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. सांसद संजय भाटिया ने कहा कि काफी लंबे समय से धार्मिक संगठन सालासर तक बस सेवा के संचालन की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या का आंकड़ा बढ़ता है तो एक और बस का संचालन सालासर तक शुरू किया जाएगा. रास्ते में चाय- पानी और लंच के लिए भी इस बस का ठहराव होगा ताकि यात्रियों को लंबे सफर से परेशानी न हो.

ऐसा रहेगा संचालन

  • पानीपत डिपो से हर रोज सुबह 7:30 बजे बस रवाना होगी और शाम को 5 बजे सालासर बालाजी पहुंच जाएगी.
  • सालासर बालाजी से वापसी में सुबह 7 बजे बस रवाना होकर शाम 5 बजे पानीपत पहुंचेगी.

स्टॉपेज शहरों से टाइम- टेबल

  • पानीपत से सुबह 7:30 बजे
  • रोहतक से सुबह 9:15 बजे
  • भिवानी से दोपहर 10:30 बजे
  • लोहारू से दोपहर 12:00 बजे
  • झुंझुंनू से दोपहर 2:00 बजे
  • सालासर पहुंचने का समय शाम 5:00 बजे तक

वापसी समय 

  • सालासर धाम से पानीपत
  • सालासर से सुबह 7.00 बजे
  • झुंझुंनू से सुबह 9:00 बजे
  • लोहारू से सुबह 11:10 बजे
  • भिवानी से दोपहर 12:40 बजे
  • रोहतक से दोपहर 2:10 बजे

ये रहेगा रूट

यह बस पानीपत से होते हुए गोहाना, रोहतक, कलानौर, भिवानी, लोहारू, पिलानी, झुंझनू, मंडावा, लक्ष्मणगढ़, होते हुए सालासर जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!