पानीपत से डबवाली तक फोरलेन हाइवे पर काम शुरू, इन शहरों से होकर गुजरेगा

पानीपत | केन्द्र सरकार के सहयोग से पूरे हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही सूबे की खट्टर सरकार ने एक और हाईवे निर्माण की दिशा में काम शुरू कर दिया है. पानीपत से डबवाली तक बनने वाले इस फोरलेन हाइवे के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का काम शुरू हो गया है.

Four Lane Highway

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की टीम करीब 300 km लंबे इस हाइवे के निर्माण के लिए पानीपत जिले में जमीन का सर्वे और साथ ही पैमाईश का काम करने में जुटी हुई है. DPR तैयार करने के लिए सरकार की ओर से 80 लाख रुपए की ग्रांट जारी हो चुकी है.

13 बड़े शहरों से गुजरेगा यह हाइवे

यह फोरलेन नेशनल हाईवे पानीपत जिले के गांव सिवाह से शुरू होकर गांव सुताना, थर्मल, उंटला और नारा के पास से गुजरते हुए सफीदों से होकर असंध और उससे आगे 13 अन्य बड़े शहरों से होते हुए डबवाली तक जाएगा. यह हाइवे पानीपत, करनाल, जींद और सिरसा जिले से होकर गुजरेगा.

पंजाब- राजस्थान की यूपी से होगी सीधी कनेक्टिविटी

इस फोरलेन हाइवे के निर्माण से पानीपत की सीधी कनेक्टिविटी वाया सिरसा, डबवाली होते हुए पंजाब और राजस्थान से हो जाएगी. डबवाली राजस्थान और पंजाब के साथ लगता क्षेत्र है. ऐसे में इन राज्यों के लोग इस हाइवे से सफर पर सीधे पानीपत तक पहुंच सकेंगे.

पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि पानीपत- डबवाली नेशनल हाईवे बनने के बाद इसकी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी दी जाएगी. सिवाह के पास बने NH-709 AD के साथ इस हाइवे को जोड़ा जाएगा. यह हाइवे यूपी में मुजफ्फरनगर से नगीना तक बनाया गया है.

टेक्सटाइल उद्योग को मिलेगा फायदा

बता दें कि हरियाणा के पानीपत को टेक्सटाइल नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां पर टेक्सटाइल के कई बड़े उद्योग स्थापित हैं तो वहीं सिरसा, फतेहाबाद में कपास का उत्पादन प्रचुर मात्रा में होता है. ऐसे में पानीपत के टेक्सटाइल व्यापारियों को सिरसा से कपास मंगवाने के लिए सीधा सड़क मार्ग मिल जाएगा.

इन शहरों से गुजरेगा हाईवे

यह नेशनल हाईवे पानीपत के गांव सिवाह के पास से शुरू हाेकर गांव सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगूरा, उचाना, लितानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरलुलगढ़, राेडी, कालावाली से डबवाली तक बनाने की योजना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!