हरियाणा रोडवेज की बसों का रूट डायवर्ट, कावड़ियों की बढ़ती भीड़ के कारण लिया फैसला

पानीपत | शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए यूपी में हरियाणा रोडवेज बसों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. पहले ये सभी बसें शामली से मुजफ्फरनगर, रूड़की के रास्ते होते हुए सीधे हरिद्वार जाती थीं जिसकी दूरी करीब 178 किलोमीटर है. इस रूट का किराया लगभग 280 रुपये था. लेकिन, अब हरियाणा रोडवेज की बसें यूपी के कैराना से डायवर्ट कर दी गई हैं. अब बसें कैराना से झिंझाना, फिर ऊना, यहां से थानाभवन, इकबालपुर होते हुए भगवानपुर, रूड़की तक जाएंगी. यहां से स्टेट हाईवे से होते हुए हरिद्वार की ओर जाएंगी. इस रूट पर बसों का सफर करीब 35 किलोमीटर लंबा होगा.

Haryana Roadways

रुट पर बढ़ सकता है रोडवेज बसों का किराया

हरियाणा से कावड़ियों की भीड़ दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. प्रदेशभर से शिवभक्त पानीपत के रास्ते यूपी जा रहे हैं. इसे देखते हुए यूपी प्रशासन ने सीमा में प्रवेश करते ही हरियाणा रोडवेज की बसों का रूट डायवर्ट कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अगर भीड़ ज्यादा बढ़ी तो नया रूट बनाना पड़ेगा जो करनाल से यमुनानगर होते हुए हरिद्वार तक जाएगा. इस नए रुट के खर्च को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने किराया बढ़ाने को लेकर बैठक की है, उम्मीद है जल्द किराया भी बढ़ सकता है.

पानीपत डिपो से भेजी जा रही प्रतिदिन 40 बसें

हरिद्वार रोडवेज महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया कि फिलहाल पानीपत डिपो से रोजाना करीब 40 बसें हरिद्वार की ओर भेजी जा रही हैं. शिव भक्तों के लिए सुबह 5 बजे से रात 11.30 बजे तक बसें चलती हैं. इनमें से करीब 30 बसें पानीपत डिपो की हैं, बाकी 10 बसें उत्तराखंड, यूपी और अन्य राज्यों की हैं जो पानीपत डिपो से होकर जाती हैं. यदि शिवभक्तों की संख्या बढ़ती है तो तत्काल प्रभाव से अन्य बसें भेजी जाएंगी. हर 15 से 20 मिनट पर बस सेवा उपलब्ध करायी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!