मंडप में चल रहे थे फेरे, दूल्‍हे के पैर लड़खड़ाए तो दुल्‍हन ने किया ये हाल, जानिए क्‍या है मामला

पानीपत। बेटियां भी सुखी वैवाहिक जीवन की इच्छा रखती है. जीवनसाथी (दूल्‍हे ) बनने वाला युवक नशेड़ी हो तो उसे बारात के साथ ही फेरों से पहले वापस लौटाने की हिम्मत भी रखती है. सनौली क्षेत्र के एक गांव से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. पंचायत में लड़का पक्ष की ओर से दबाव भी बनाया गया परंतु लड़की अपने फैसले पर डटी रही.

SADHI

जानिए पूरा मामला

रविवार रात को सनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों की शादी होनी थी. बड़ी बहन की बारात दूसरे गांव और छोटी बहन की बारात समालखा से आई थी. बड़ी बहन के सातों फेरे ठीक प्रकार से संपन्न हो चुके थे. जब छोटी बहन के सात फेरों की बारी आई तब दूल्हा शराब के नशे में था और लड़खड़ा रहा था. दूल्हा सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जब दुल्हन ने अपने दूल्हे को इस हालत में देखा तो उसने उसी वक्त शादी करने से मना कर दिया. लड़की ने कहा कि यह लड़का शादी के दिन ही शराब पीकर आया है तो आम दिनों में यह कितनी शराब पीता होगा. यह लड़का मुझे सुखी किस प्रकार रखेगा. नशे में धुत युवक ने सभी के सामने लड़की का हाथ पकड़ लिया और सात फेरे लेने की जिद करने लगा.

पंचायत में शादी करने के लिए लड़की पर बनाया गया दबाव

लड़की के परिवार वालों ने नशेड़ी दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी और बारात को वापस लौटा दिया. सोमवार को लड़का पक्ष कुछ रसूखदार लोगों के साथ लड़की के घर दोबारा आ गया और लड़की पर शादी करने के लिए दबाव बनाया गया. परंतु लड़की अपने निर्णय से नहीं बदली. 4 घंटे तक पंचायत चली और अंत में पंचायत खाली हाथ लौट गई.

ग्रामीणों ने लड़की के फैसले को सराहा

गांव के सभी लोगों ने लड़की के इस निर्णय की तारीफ की. लोगों का कहना है कि लड़की का शराबी युवक के साथ विवाह न करने का निर्णय बिल्कुल सही था. सभी लड़कियों को इस प्रकार फैसला लेना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!