आने वाले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के साथ ओलावर्ष्टि संभावित

पानीपत । मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. मंगलवार रात को तापमान में दुगना उछाल देखने को मिला. न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान भी 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

BARISH 2

आने वाले दिनों में बूंदाबांदी के साथ ओले देखने को मिलेंगे

सुबह के समय ही तेज हवाई शुरू हो गई थी. ठंडी हवा का एहसास देखने को मिला. केंद्रीय मिट्टी लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में बरसात के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं. क्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर व्यापक रूप से देखने को मिल रहा है. 5 फरवरी को मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. बुधवार सुबह भी हल्की धुंध का नजारा देखने को मिला. जिस तरह से मौसम में बदलाव हो रहा है, इसको देख कर लगता है कि फरवरी माह में अच्छी ठंड होने वाली है. इस बार ठंड पहले से भी लंबी चलने की आशंका है.कृषि कल्याण विभाग के पूर्व तकनीकी अधिकारी डॉ एसपी तोमर ने बताया कि इस बार ठंड लंबी चलेगी. अगर ठंड का असर मार्च के आखिर तक देखने को मिला इसका असर उत्पादन पर अवश्य होगा. लंबी ठंड से फसल अच्छी बनेगी और बंपर पैदावार होगी.

मौसम बदलने की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ रही है

वही नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि रोजाना मौसम बदल रहा है. जिसकी वजह से लोग ठंड की चपेट में आ जाते हैं. इसका कारण सुबह तेज धूप निकलती है तो लोग लापरवाह हो जाते लेकिन जैसे शाम के समय ठंड बढ़ती है तो इसका असर उनके स्वास्थ्य पर देखने को मिलता है. नागरिक अस्पताल के ओपीडी में खांसी जुकाम के देशों की संख्या बढ़ रही है. लोगों से अपील है कि वह बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.धूप की वजह से बुधवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं अधिकतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवाओं की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा रही. मौसम विशेषज्ञ ने बताया है कि आने वाले 2 दिनों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!