सीएम खट्टर ने जेपी नड्डा और अमित शाह से की मुलाकात, कुलदीप बिश्नोई को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली | राज्यसभा चुनाव में बीजेपी समर्थित निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट देने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई अब कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात की. इससे पहले सीएम ने हरियाणा भवन में बताया कि कुलदीप बिश्नोई के साथ उनकी कई बैठकें हुई हैं. कुलदीप के पास भाजपा में शामिल होने का विकल्प है लेकिन वह क्या कर रहे हैं, क्या कहते हैं, बता दें. कुलदीप जब भी भाजपा में शामिल होना चाहते हैं, उनका स्वागत है.

JP Nadda

नड्डा और शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पार्टी नेतृत्व हरियाणा में दोनों सीटों पर जीत से खुश है.19 जून के बाद राज्यसभा के दोनों नवनिर्वाचित सदस्य फिर से पार्टी नेतृत्व से मिलेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल को सीधी चुनौती दी है.

चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर कांग्रेस प्रभारी पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि बंसल को पता है कि किसने क्रॉस वोट किया और किसका वोट कैंसिल हुआ. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विवेक बंसल को अपनी पार्टी के विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस दिखाने की चुनौती भी दी. अगर वे ऐसा करते हैं तो वे उनके साहस की सराहना करेंगें.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किस विधायक ने क्रॉस वोटिंग की है, इसकी पहचान पार्टी के अधिकृत एजेंट ही कर सकते हैं. चूंकि विवेक बंसल कांग्रेस उम्मीदवार के अधिकृत एजेंट थे, इसलिए वोट देखना उनका काम था. उन्होंने वो वोट देखा होगा. जैसे ही कांग्रेस उस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेगी, बीजेपी उसका स्वागत करेगी.

ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ का कांग्रेस का विरोध निराधार

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों को बिना किसी दबाव के काम करने देना चाहिए. हरियाणा के कांग्रेसियों का दिल्ली की सड़कों पर विरोध बेमानी है. प्रत्येक एजेंसी को निष्पक्ष जांच करने का अधिकार है. यह पुराना मामला है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि दोषी कौन है.

सीएम के गृह ग्राम की छात्राओं ने फहराया झंडा

हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पहली तीन लड़कियों में से दो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के गृह ग्राम निदाना की हैं. दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव निदाना में स्कूल की बदहाली को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरे राज्य में कोहराम मचा दिया है.

मुख्यमंत्री ने इस स्कूल के नए भवन का उद्घाटन किया था, लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने इंटरनेट मीडिया पर स्कूल की पुरानी तस्वीरें वायरल कर राज्य के सरकारी स्कूलों की शिक्षा पर सवाल खड़े कर दिए.

अब जब नतीजा आया तो आम आदमी पार्टी के नेताओं का नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग नतीजे आने से पहले ही नतीजे बता देते हैं. बाद में उन्हें इस तरह शर्मिंदा होना पड़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!