हरियाणा कांग्रेस ने शुरू की 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी, यह मेगा प्लान किया तैयार

चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. इस योजना के जरिए पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा प्रदेश की सभी 90 विधानसभाओं का दौरा करेंगे. साथ ही, हम कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का समर्थन जुटाएंगे. मानसून सत्र के बाद हुड्डा दौरा शुरू करेंगे. इसमें 10 लोकसभा क्षेत्र कवर होंगे.

bhupender singh hooda

जल्द ही कांग्रेस शेड्यूल करेगी जारी

कांग्रेस पार्टी ये राज्यव्यापी कार्यक्रम मानसून सत्र खत्म होने के बाद सितंबर में शुरू करेगी. हुड्डा के इस दौरे में हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान भी मौजूद रहेंगे. फिलहाल, पार्टी इसके लिए शेड्यूल बना रही है जो जल्द ही सामने आएगा. 25 अगस्त को होने वाले हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के लिए कांग्रेस ने रणनीति बना ली है.

सत्र को लेकर कल बुलाई गई विधायक दल की बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा हुई है. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने प्रदेश में बाढ़- नूंह हिंसा जैसे बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई. इसके अलावा, कांग्रेस ने ग्रुप- सी भर्ती की परीक्षा में प्रश्न दोहराए जाने के मामले को लेकर भी विधानसभा में सरकार को घेरने का फैसला किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!