Hariyali Teej 2023: जानिए कब है हरियाली तीज, इन 4 राशि के जातकों की चमक उठेगी किस्मत

ज्योतिष, Hariyali Teej 2023 | हमारे देश में हरियाली तीज का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. अबकी बार हरियाली तीज 19 अगस्त को है. इस दिन सुहागन महिलाओं की तरफ से अपने पति के लिए व्रत भी रखा जाता है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करती है और अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है.

Teej

अबकी बार हरियाली तीज के व्रत को भी काफी खास माना जा रहा है. इस दिन कई प्रकार के योगो का निर्माण हो रहा है, जिसका फायदा 4 राशि के जातकों को मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं 4 राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

हरियाली तीज पर इन 4 राशि के जातकों को होगा लाभ

मेष राशि: हरियाली तीज का पर्व आर्थिक दृष्टि से इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. पति की कामयाबी मे पत्नियों का काफी अहम रोल रहने वाला है. कार्यालय में भी आपको सहयोग मिलेगा, नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. धन का आगमन हो सकता है.

वृषभ राशि: हरियाली तीज का व्रत इस राशि की महिलाओं के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, आपके भौतिक सुख- सुविधाओं में वृद्धि होने वाली है. आपको अपने पति का भी पूरा सहयोग मिलेगा, वैवाहिक जीवन में किसी बात को लेकर चल रही परेशानी अब दूर होने वाली है. आपका स्वास्थ्य भी काफी अच्छा रहेगा.

वृश्चिक राशि: इस राशि की सुहागिन और अविवाहित महिलाओं के लिए हरियाली तीज काफी लाभकारी रहने वाली है. नौकरी पेशा जातकों को भी आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. जल्द ही आपको नई जॉब का ऑफर भी मिल सकता है, कुंवारी लड़कियों के विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे. यदि शादी में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है वह भी अब दूर हो जाएगी.

मकर राशि: हरियाली तीज पर इस राशि की महिलाओं के जीवन में काफी खुशियां आएंगी, लंबे समय से जिन पति पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट देखने को मिल रही थी अब उनके बीच भी सुलह हो जाएगी. आपका जीवन खुशियों भरा रहने वाला है, सभी कामों में किसी प्रकार की कोई रुकावट आ रही थी, अब वह दूर होने वाली है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!