Himachal Exit Poll 2022: बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, नहीं मिलता दिख रहा पूर्ण बहुमत

चंडीगढ़, Himachal Exit Poll 2022 | हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी, इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले सभी न्यूज़ चैनलों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. जिसमें बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि अभी यह फाइनल नतीजे है, यह केवल एक अनुमान है. आइए जानते हैं किस एग्जिट पोल में किसे मिल रही है कितनी सीटें हैं….

Kejriwal Modi Rahul

रिपब्लिक टीवी-पीमार्क एग्जिट पोल 

हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में 34 से 39 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 28 से 33 सीटें मिल सकती हैं.

Himachal Exit Poll 2022

 Exit Poll  BJP  INC  AAP  OTHERS
IndiaTv 35-40 26-31 0 0-3
AajTak 24-34 30-40 0 4-8
Times Now 34-42 24-32 0 1-3
News24 33 33 0 2
ABP 33-41 24-32 0 0-4
Poll of the Polls 35 30 0 3
Haryana E Khabar

न्यूज एक्स-जन की बात एग्जिट पोल

हिमाचल चुनाव को लेकर न्यूज एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी की गई है. इसमें कहा गया है कि बीजेपी को 32 से 40 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 27 से 34 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

यहाँ देखे : Gujarat Exit Poll 2022

इंडिया टीवी-मैट्रिक्स एग्जिट पोल

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी-मैट्रिक्स के सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में 35 से 40 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा हिमाचल में 26 से 31 सीटें मिलने के बाद कांग्रेस को एक बार फिर विपक्ष में रहना पड़ सकता है.

न्यूज 24 चाणक्य एग्जिट पोल

हिमाचल चुनाव को लेकर न्यूज 24-टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल कुछ अलग रहा है. क्योंकि न्यूज 24-टुडेज चाणक्य के सर्वे में हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस को 33-33 सीटें मिलने की बात कही गई है.

इंडिया टुडे – एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 44 फीसदी वोट के साथ 30 से 40 सीटें मिल सकती हैं, जबकि बीजेपी को 42 फीसदी वोट के साथ 24 से 34 सीटें मिल सकती हैं.

हिमाचल में बीजेपी को 44.9 फीसदी वोट शेयर मिला

हिमाचल प्रदेश 2022 चुनाव में वोट शेयर पर नजर डालें तो एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक इस चुनाव में बीजेपी को 44.9 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जो पिछले चुनाव से 3.9 फीसदी कम है. इसके अलावा इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41.1 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.

एबीपी सीवोटर एग्जिट पोल

एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 33 से 41 सीटें, कांग्रेस को 24 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है.

आप को हिमाचल में 3 सीटें मिलने का अनुमान

हिमाचल प्रदेश चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी (आप) के खाते में एक भी सीट नहीं जाते दिखा रहे हैं. वहीं Zee News-Barc के एग्जिट पोल में आप को 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.

नतीजों का इंतजार करना चाहिए- सीएम जयराम

हिमाचल प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल पर सीएम जयराम ठाकुर की प्रतिक्रिया आई है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ज्यादातर एग्जिट पोल में देखा जा रहा है कि हिमाचल में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. 1-2 स्थान ऐसे हैं जहां कड़ा मुकाबला दिखाया जा रहा है, तो मुझे लगता है कि हमें 8 तारीख तक नतीजे आने तक का इंतजार करना चाहिए.

क्या हिमाचल प्रदेश की सियासत में बदलेगा रिवाज

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा रिवाज है कि हिमाचल प्रदेश में किसी भी दल की लगातार सरकार नहीं बनी है. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है, लेकिन बीजेपी नेताओं का दावा है कि हिमाचल में मिशन रिपीट हुआ है.

7881 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हुई

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी और वोटिंग के लिए राज्य में 7881 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. जो पिछले चुनाव से अधिक थे, 2017 हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 7521 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे

हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 412 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत फिलहाल ईवीएम में बंद है और इसका फैसला 8 दिसंबर को नतीजे आने के बाद होगा.

हिमाचल चुनाव में 75.6 फीसदी वोटिंग हुई

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी और इस चुनाव में 75.6 फीसदी वोटिंग हुई थी. जो पिछले चुनाव से ज्यादा था हिमाचल चुनाव में सबसे ज्यादा 85.25 फीसदी मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में हुआ था.

2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 44 सीटों पर और कांग्रेस ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी. माकपा को 1 और अन्य को 2 सीटें मिली थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!