हरियाणा कांग्रेस में फिर दिखी फूट, राहुल गांधी की पानीपत रैली में पोस्टरों से गायब रही किरण चौधरी

पानीपत | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में दूसरा चरण चल रहा है और 5 जनवरी से यात्रा ने हरियाणा के पानीपत जिले में प्रवेश किया. इस दौरान पानीपत में हरियाणा कांग्रेस पार्टी द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में राहुल गांधी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व हुड्डा पिता-पुत्र की जोड़ी ने हरियाणा बीजेपी सरकार से लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

kiran chaudhary news

इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी देशभर में बिखरी पड़ी कांग्रेस पार्टी को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं और जिन जगहों से उनकी यात्रा गुजरी है वहां के क्षेत्रीय नेताओं ने एकजुट होकर उनकी पहल को मजबूती दी है लेकिन हरियाणा में ऐसा देखने को नहीं मिला. पानीपत रैली में हरियाणा कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर भले ही नजर आए हों लेकिन मनमुटाव इनके बीच हर पल देखने को मिला.

किसी भी पोस्टर में नहीं दिखी कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी

पानीपत रैली स्थल पर लगाए गए किसी भी पोस्टर में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं तोशाम से विधायिका किरण चौधरी को जगह नहीं दी गई. इसके अलावा, हुड्डा पिता- पुत्र ने जब मंच से भाषण दिया तो अपने संबोधन में एक बार भी किरण चौधरी का नाम नहीं लिया. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा के बहाने एकजुटता का संदेश दे रही हरियाणा कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह इस रैली के बाद एक बार फिर से जगजाहिर होना लाजमी नजर आ रहा है.

प्रदेश अध्यक्ष ने भी नहीं लिया किरण का नाम

पानीपत में हुई इस रैली में किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ मंच पर पहुंची थी. इसके बावजूद, मल्लिकार्जुन खड़गे को छोड़कर किसी भी नेता ने किरण चौधरी का नाम नहीं लिया. खास बात यह है कि भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान की लिस्ट में सबका नाम था, यहां तक कि कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला का भी. वहीं, किरण चौधरी का नाम दोनों ही दिग्गज नेताओं ने नहीं लिया. इसका मतलब साफ है कि किरण चौधरी को लेकर हरियाणा कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है.

राहुल गांधी ने भी किया दरकिनार

भारत और कांग्रेस जोड़ने को लेकर यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने भी मंच से संबोधन में किरण चौधरी का नाम नहीं लिया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राहुल गांधी किरण चौधरी का नाम लेना भूल गए थे या फिर जानबूझकर इग्नोर किया गया है. ऐसे में यह स्पष्ट है कि भरे मंच पर किरण चौधरी के लिए असहज की स्थिति बनी रही. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किरण चौधरी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करेगी या फिर पार्टी हित में चुप्पी साध जाना ही बेहतर समझेंगी.

अस्पताल में भर्ती किरण चौधरी

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज यानि शनिवार को करनाल जिले के गांव कोहंड से शुरू हुई थी. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी भी पैदल चल रही थी लेकिन यहां सड़क पर फिसलने से उन्हें चोटें आई हैं और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डाक्टरों की टीम उनका परीक्षण कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उन्हें कोई गंभीर चोट तो नहीं आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!