रेवाड़ी AIIMS शिलान्यास कार्यक्रम में 1 लाख लोग पहुँचने की संभावना, चलेगी 1400 बसें; पढ़े ताज़ा अपडेट

रेवाड़ी | कल हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव माजरा में बनने वाले एम्स (AIIMS Majra) के अलावा पीएम हरियाणा में 4 बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दोपहर को गांव माजरा स्थित एम्स स्थल पहुंचे थे. परिवार पहचान पत्र के राज्य समन्वयक डॉ. सतीश खोला ने कहा कि प्रधानमंत्री तीसरी बार जिले में आ रहे हैं. हजारों महिलाएं केसरिया रंग की चुन्नी और हजारों युवा केसरिया पटका पहनकर इस विशाल कार्यक्रम में पहुचेंगे.

rewari AIIMS NEWS

जोरों पर चल रही तैयारी

प्रशासनिक अधिकारी आयोजन को भव्य रूप देने में जुटे हैं. अधिकारियों के साथ ही भाजपा पदाधिकारी भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. रैली के मंच पर 5 लोगों को जगह मिल सकती है. इनमें मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. हालांकि, मुख्य मंच पर बैठने की योजना को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. राज्य के मंत्रियों और विधायकों के लिए अलग से वीवीआईपी मंच बनाया जा रहा है.

4 जिलों से 1470 बसें भेजी

रैली में आम लोगों को लाने की जिम्मेदारी भाजपा पदाधिकारियों को सौंपी गई है. परिवहन विभाग ने 4 जिलों से 1470 बसें भेजी हैं. इन बसों में सवार होकर लोग रैली में शामिल होने आएंगे. रैली मंच के पास बड़ी एलईडी भी लगाई जाएंगी. रैली के लिए सीएम ने राई विधायक मोहनलाल कौशिक को प्रभारी बनाया है.

1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

रैली में रेवाडी के साथ-साथ महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और नूंह भी शामिल हैं. इन 4 जिलों की 14 विधानसभाओं से 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए चारों जिलों के भाजपाइयों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!