चौधरी बीरेंद्र सिंह ने रोहतक में नए कयासों को दिया जन्म, बताया हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार

रोहतक | अपनी बेबाक अंदाजी के लिए मशहूर पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री और बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के एक बयान ने नए कयासों को हवा दे दी है. रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 2024 के चुनावों में किस पार्टी को सत्ता हासिल होगी, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. दरअसल, BJP दोबारा से सरकार बनाएंगी इस सवाल का जवाब भी टालमटोल कर गए.

birender singh

कांग्रेस के दावे पर कही ये बात

2024 में कौन- सी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी, इसका जवाब देते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी इस पर स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. हां चुनाव से 6 महीने पहले जरुर बता देंगे कि हरियाणा में कौनसी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी. वहीं, इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता व नेता यही कहेगा कि उसकी पार्टी की सरकार बनेगी.

चुनाव से 6 माह पहले देंगे नंबर

मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल को नंबर देने के सवाल पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि फिलहाल इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं लेकिन चुनाव से 6 माह पहले अपने मन की बात बता देंगे. उस समय मौजूदा सरकार को नंबर देकर वह यह बताएंगे कि सरकार ने कैसे काम किए हैं.

सीएम को दिए टिप्स

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मुलाकात हुई थी. इस दौरान उन्होंने सीएम को 2024 के चुनावों को लेकर भी टिप्स दिए हैं. चुनाव को लेकर ज़रूरी बातें और जहां सुधार की जरूरत है इस बारे में विचार- विमर्श किया गया है. आगे और बेहतर तरीके से सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाया जाए इसको लेकर मंत्रणा हुई है.

राहुल गांधी की सराहना

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है और हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी आज अपना वजूद बचाने के लिए लड़ रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि इस यात्रा से अगर कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलती है तो अच्छी बात है. हां, इस यात्रा से राहुल गांधी के व्यवहार में बदलाव देखने को ज़रूर मिल रहा है जो भविष्य के नेतृत्व के लिए जरूरी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!