सिंचाई विभाग-जन स्वास्थ्य विभाग के बीच तालमेल न होने का जनता भरेगी हर्ज़ाना, मनानी होगी बिन पानी के दीवाली

रोहतक ।  जनता को सिंचाई विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कारण पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सिंचाई विभाग और स्वास्थ्य विभाग में तालमेल नहीं है. भालौठ और JLN नहरों से रोहतक में आने वाले पानी की सप्लाई पूर्णता बंद हैं. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहता है तो 14 नंबर से JLN नहर से पानी की सप्लाई होने के आसार है. विभाग के अधिकारियों ने नहर के पानी की सप्लाई बन्द होने के बाद भी आश्वासन दिया है कि जनता को पीने के पानी की समस्या नहीं होने देंगे. जनता ने शिकायत की है कि पिछले कई वर्षों से त्यौहार के समय ही पीने के पानी की समस्या आ जाती है.

WATER 2

सभी नहरों से पानी की सप्लाई बंद

आंकड़ों के अनुसार JLN नहर से लगभग 3200 क्यूसेक जल की सप्लाई होती थी. महीने में यह नहर 16 दिन बंद रहती है और 16 दिन ही संचालित की जाती है. साथ ही भालौठ नहर से केवल 8 दिन ही पानी की सप्लाई होती है. बाकी बचे हुए 24 दिनों तक नहर से पीने के पानी की सप्लाई नहीं होती है. भालौठ नहर से भी लगभग 1200-1300 क्यूसेक पानी की सप्लाई होती है. लेकिन पिछले सप्ताह से ही JLN नहर से पीने के पानी की सप्लाई नही हो पा रही है. वहीं 6 नवंबर से भालौठ नहर से भी पानी की सप्लाई ठप पड़ी है. शिकायत करने पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जलघरों में पीने के पानी का भंडार कर लिया गया है. इसलिए दिवाली तक लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

रोस्टर के समय अनुसार पानी नहीं मिलता

पूर्व पार्षद नौरातामल भटनागर ने जानकारी देते हुए कहा है कि त्योहार तो कैलेंडर के हिसाब से एक वर्ष पूर्व ही तैयार कर लिए जाते हैं. इसलिए संबंधित अधिकारियों को रोस्टर में किसी प्रकार के बदलाव या फिर कोई अन्य कार्यवाही करने के लिए एक महीने पहले ही कार्य आरंभ कर देना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा है कि रोस्टर में हल्का-फुल्का बदलाव करने से त्यौहार के दिनों में पानी की कमी नहीं पड़ेगी. दूसरी ओर, एक समस्या यह भी है कि पानी की सप्लाई रोस्टर के हिसाब से तय की गई तारीख के अनुसार ही होनी चाहिए. लेकिन हमेशा एक से 3 दिनों की देरी से ही पानी मिलता है. अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि 14 नंबर से JLN नहर से 2600-2800 क्यूसेक पानी की सप्लाई की जाएगी. जनता सवाल उठा रही है कि अगर पानी की सप्लाई में देरी हुई तो दिवाली का त्यौहार बिना पानी के मनाया जाएगा.

सेक्टर 1 व हाउसिंग बोर्ड भी समस्या से ग्रस्त

रोहतक की सेक्टर 1 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट K K खीरवाट ने कहा है कि सेक्टर में 500 गज के क्षेत्र में आने वाले घरों में पानी की कटौती की जा रही है. पानी की लगातार कटौती के बावजूद भी लोग मोटर चलाते रहते हैं. लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. सेक्टरवासियों ने इस संबंध में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी शिकायत की है. लेकिन फिर भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है. हाउसिंग बोर्ड भी पानी की कटौती की समस्या में पीछे नहीं है.

जनता हर तरफ से परेशान

वार्ड 11 के पार्षद कदम सिंह ने कहा है कि जनता को हर तरफ से परेशानी ही परेशानी हो रही है. सेक्टर 1 में हाउसिंग बोर्ड में प्रदूषित पानी दिया जा रहा है. सेक्टर 1 में 500 गज के क्षेत्र में घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारी राम निवास ने जवाब देते हुए कहा है कि भालौठ नहर तो पहले ही बंद पड़ी है और JLN नहर से पानी की सप्लाई कब होगी यह दूसरे अधिकारी ही बताएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!