हरियाणा के रोहतक में डाक कावड़ियों के लिए तैयार किया रूट, जानिए कहां से कहां तक डायवर्ट होंगे भोले के भक्त

रोहतक | हरियाणा पुलिस ने रोहतक से होकर गुजरने वाले डाक कांवड़ लाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रूट एडवाइजरी जारी कर दी है. इनकी सुविधा को देखते हुए 9 स्थानों पर नाकाबंदी कर पुलिस तैनात की गई है. हरिद्वार उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु डाक कांवर लेकर रोहतक जिले की सीमा से होकर गुजरते हैं.

Kanwar Yatra 2021

बाईपास से होकर निर्धारित रूट पर जाएंगे डाक कावड़िए

डाक कांवर यात्री निर्धारित रूट पर ही सफर करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. कानून एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर किसी भी डाक कांवड़ यात्री को रोहतक शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. आम जनता और डाक कांवड़ यात्रियों को जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष रूट तैयार किया गया है. रोहतक शहर से गुजरने वाले सभी डाक कावड़ गोहाना आउटर बाईपास से होकर निर्धारित मार्ग पर यात्रा करेंगे.

शहर में लगाई भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

SP हिमांशु गर्ग ने कहा कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए रोहतक शहर के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. अब भारी वाहन भी रोहतक शहर के बाहरी बाईपास से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. इस संबंध में 10 PCR/ ERV के रूट में विशेष बदलाव करते हुए डाक कांवड़ यात्रा रूट पर लगाया गया है. इसके सभी ही थानेदारों को अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में गश्ती करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है.

यहां से गुजरेंगे ये कावड़िए

कलानौर, भिवानी और दादरी की ओर जाने वाले कांवर यात्रियों के लिए पोस्ट कांवर यात्री गोहाना से रुखी, गांव घिलौद कलां, जसिया, ब्राह्मणवास, मकड़ौली टोल प्लाजा, आउटर बाईपास गोहाना गोल चक्कर, T- प्वाइंट नियर बलराज कुंडू फार्म हाउस, जिंद बाईपास चौक, हिसार बाईपास चौक, आईडीसी चौक, भिवानी रोड होते हुए कलानौर, भिवानी और दादरी जाएंगे.

महम की ओर जाने वाले कावड़ यात्री

महम की ओर जाने वाले डाक कांवड़ यात्री आउटर बाईपास गोहाना गोलचक्कर से बलराज कुंडू फार्म हाउस, जींद बाईपास से हिसार रोड होते हुए अपने गंतव्य- 2 पर पहुंचेंगे.

झज्जर की ओर जाने वाले कावड़िए

डीघल, बेरी और झज्जर की ओर जाने वाले डाक कांवड़ यात्री गोहाना बाईपास गोल चक्कर, सनसिटी रोड, महिंद्रा मॉडल स्कूल, जाट भवन, दिल्ली बाईपास, वन रुपया चौक (झज्जर चौक) से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे. इसके साथ ही, खरखौदा से सांपला- झज्जर की ओर जाने वाले यात्री गांव नया बांस पुल से होकर सांपला व झज्जर की ओर जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!