MDU रोहतक में यूजी और पीजी की परीक्षाएं 15 दिसंबर से, यहां देखें Date Sheet

रोहतक | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक से शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है. यूनिवर्सिटी द्वारा UG- PG पंचवर्षीय व 6 वर्षीय पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिन्धु ने बताया कि ये परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा से संबंधित सभी तरह की जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

MDU

डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि बीई/बीटेक/बी. प्लानिंग/बी. आर्क की तीसरे, पांचवें व सातवें सेमेस्टर की रेगुलर व री- अपीयर, एमए/ M.SC/ M.COM/ एम वोक की तीसरे व चौथे सेमेस्टर, पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों-गणित, कॉमर्स, लोक प्रशासन व इकॉनोमिक्स के प्रथम, तीसरे, पांचवें, छ्ठे, सातवें, नौवें व दसवें सेमेस्टर, एमएफए छह वर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौवें व 11वें सेमेस्टर, B. Pharmacy के 2-8 सेमेस्टर, M. Pharmacy के दूसरे सेमेस्टर, एमसीए दो वर्षीय के तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा एमसीए तीन वर्षीय के तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसंबर से आरंभ होगी.

उपरोक्त परीक्षाओं की Date Sheet यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. डॉ बीएस सिन्धु ने परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से आग्रह करते हुए कहा है कि परीक्षा से संबंधित किसी तरह का कोई सवाल है तो परीक्षा नियंत्रण कक्ष में आकर पुछताछ कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!