उपमुख्यमंत्री के गांव में पीने के पानी को लेकर मचा हाहाकार, साइकिल से पानी ढोने को मजबुर बुजुर्ग

सिरसा । डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के गांव चौटाला में इन दिनों पीने के पानी को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है. पेयजल संकट इतना गहरा चुका है कि फिलहाल पीने के पानी के लिए लोगों को पड़ोसी गांव भारुखेडा से टैंकरों से जलापूर्ति व्यवस्था करनी पड़ रही है. पिछले दिनों गांव के ज्यादातर ग्रामीण वाटर वर्क्स से सप्लाई होने वाले खारे पानी की चपेट में आने से बीमारियों से ग्रस्त हो गए.

WATER 2

ग्रामीणों की चेतावनी के बाद पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारियों ने गांव पहुंचकर पानी के सैंपल लिए. प्रयोगशाला से पानी के सैंपल की रिपोर्ट आई तो पानी का टीडीएस लेवल 1800 मिला जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है. इन सबके बावजूद भी गांव में पेयजल संकट ज्यों का त्यों बना हुआ है. ग्रामीण अपनी जेब से पैसे खर्च कर टैंकरों की मदद से पड़ोसी गांव से पानी ढोने को मजबूर हैं क्योंकि ट्यूबवेल सप्लाई द्वारा आ रहे पानी से लोगों का भरोसा उठ चुका है.

गांव के एक बुजुर्ग की साइकिल से पीने का पानी लाते की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि जिस चौटाला गांव ने प्रदेश की विधानसभा में चार विधायक चुनकर भेजे हैं, वहीं पर पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर लोगों को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चुनें गए विधायकों में से एक उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हैं तो एक विधायक मंत्री पद पर है. इन सबके बावजूद भी लोगों को उस गांव में पीने के साफ पानी के लिए मारामारी करनी पड़ रही है तो प्रदेश में दूसरे जिलों व गांवों में बुनियादी सुविधाओं के हालात क्या होंगे.

ग्रामीणों ने पेयजल संकट की समस्या को लेकर जिला उपायुक्त से गुहार लगाई थी. जिसके बाद विभाग ने एक किसान के खेत में लगें ट्यूबवेल से गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू करवाईं थी. लेकिन आपूर्ति किए जा रहे इस पानी से गांव के लोग बीमार पड़ने लगे. जब इस पानी को सैंपल जांच के लिए भेजा गया तो इसका टीडीएस लेवल खतरनाक स्तर 1800 पर मिला. इसके बावजूद भी पब्लिक हेल्थ विभाग गांव के ग्रामीणों को 15 दिन तक इसी पानी की आपूर्ति करता रहा.

सिंचाई विभाग के एक्सईएन एनके भोल से जब जिले में नहरी पानी के संकट को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि भाखड़ा डैम से पानी छोड़ा जा चुका है और जल्द ही नहरों में पानी आ जाएगा. उसके बाद गांवों के जलघरों में बुधवार तक नहर का पानी पहुच जाएगा जिससे पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!