ऑल इंडिया जे.पी.ए. के आहवान पर राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे विरोध सप्ताह का दूसरा दिन जारी

सोनीपत | ऑल इंडिया जे. पी. ए. के आहवान पर राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे विरोध सप्ताह का दूसरा दिन जारी है. आज हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच जे. पी. ए. की विरोध सभा दूसरे दिन हुड्डा वाटर वर्क्स, पानी की टंकी सेक्टर 14, नजदीक अग्रसेन चौक पर सुबह 10:00 बजे आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया जे .पी .ए .के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.के.नागर तथा मंच की मुख्य सलाहकार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की राज्य प्रधान विमला नयन ने सामूहिक रूप से की. सभा संचालन अर्बन प्रधान अनीता दहिया तथा मंच के और गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन 41 के राज्य कार्यालय सचिव विनोद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. के. नागर ने बताया कि आज पूरे देश में विरोध सप्ताह का दूसरा दिन कर्मचारी अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया है और केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा सरकारी क्षेत्र को बेचने, निगमीकरण करने, निजीकरण करने, डाउनसाइजिंग लागू करने, आउटसोर्सिंग लागू करने, ठेका प्रथा लागू करने छटनी करने, 30 वर्ष की सेवा के बाद और 50 वर्ष की आयु के बाद जबरन रिटायरमेंट करना, हरियाणा में बेकसूर 1983 पीटीआई शिक्षकों को बर्खास्त करना, विभिन्न विभागों से कच्चे पक्के कर्मचारियों की छटनी करना, कच्चे कर्मचारियों की पीएफ ईएसआई ज़मा ना कराना, प्रयोजना वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा ना देना, सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों और परियोजना वर्करों को न्यूनतम वेतन ₹24000 45 में शर्म सम्मेलन की सिफारिश के अनुसार ना देना, आदि अनेकों जन विरोधी, कर्मचारी विरोधी, मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, गलत नीतियों के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया है.

JPA

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की अर्बन कमेटी सोनीपत की प्रधान अनीता दहिया, तथा अर्बन सचिव नीलिमा, कैसियर सरोज, राज्य कार्यकारिणी की सदस्य राजबाला गहलावत, संगठन सचिव विद्या देवी, राज्य प्रधान विमला नैन ने संयुक्त बयान में बताया कि सोनीपत P.O और सी.डी.पी.ओ. के तहत जिले में आने वाली कार्यकर्ता और सहायिकाओं को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है और पिछले 9 महीने से आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया नहीं मिला है. आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की वर्करों को दूध व सेनेटरी पैड सोनीपत ऑफिस से अपने केंद्रों में ले जाने का किराया स्वयं देना पड़ता है. जो लॉकडाउन के बाद तीन गुना बढ़ा हुआ है. अतः यह है विभाग द्वारा दीया जाए.

इसी प्रकार टी.एम.एम.वी.आई. के फार्म 2017 से अब तक वर्करों ने भरे हैं और भरने लग रही हैं. विभाग ने घोषणा की थी कि एक 1 फार्म के एक वर्कर को ₹200 और एक फार्म के हेल्पर को ₹100 प्रति फार्म भुगतान किया जाएगा. परंतु आज तक एक पैसे का भी भुगतान नहीं किया गया है. यह भुगतान शीघ्र किया जाए, इसी प्रकार फ्लेक्सी फंड और ड्रेस के पैसे 2018 से आज तक नहीं मिले हैं. इनका शीघ्र भुगतान किया जाए आदि मांगों को लेकर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच संबंधित जेपीए के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन न अन्य सहयोगी यूनियन, हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन number 1266 तथा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन number 41, पीडब्ल्यूड, B .R, electrical , हॉर्टिकल्चर , नगर निगम कर्मचारी, public health karmchari, तथा अन्य विभागों के कच्चे कर्मचारी यूनियन के साथ मिलकर माननीय श्री रमेश कौशिक जी, सांसद बीजेपी को सेक्टर 14 मैं उनके निवास पर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

इसके बाद माननीय मोहन बडोली, विधायक बीजेपी राई को तथा कांग्रेसी विधायक श्री सुरेंद्र पवार को जुलूस निकाल कर रोष प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर का मांग पत्र हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच जीपीए की ओर से तथा एक मांग पत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन अर्बन कमेटी सोनीपत की ओर से सौंपा गया है. आज की सभा में मंच जे पी ए की ओर से मुख्य मांग सरकार से की गई है कि केंद्र और राज्य सरकार निजी करण, निगमीकरण, डाउनसाइजिंग, आउटसोर्सिंग ,ठेका प्रथा, छटनी करना तुरंत प्रभाव से बंद करें तथा हरियाणा के बेकसूर 1983 बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों को तुरंत प्रभाव से वेतन सहित बाल करें अन्यथा मंच और जे पी ए तथा इससे संबंधित यूनियन सरकार के खिलाफ कड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होगी.

सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए ,तब तक उनको न्यूनतम वेतन ₹24000 मासिक दिया जाए. उनके खातों में इपीएफ एस आई के पैसे डाले जाए, किसी की छटनी ना की जाए. 30 वर्ष की सेवा के बाद या 50 साल की आयु होने पर किसी को जबरन रिटायर ना किया जाए. एनपीएस स्कीम समाप्त करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए. फ्रीज किया गया कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए, और डीआर के आदेश वापस लिए जाएं, नई भर्ती पर लगी रोक हटाई जाए. कृषि संबंधी तीनों अध्यादेश रद्द किए जाएं बेकसूर गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया जाए और उन पर कोई केस दर्ज ना किया जाए आदि राज्य और राष्ट्रीय स्तर की मांगे रखी गई है. आज की सभा में फैसला लिया गया है कि कल 21 सितंबर को, सुबह 10:00 बजे, पंचायत भवन में विरोध सभा की जाएगी. उसके बाद जुलूस की शक्ल में रोष प्रदर्शन करते हुए महिला व बाल विकास विभाग की प्रोजेक्ट अधिकारी तथा सीडीपीओ को उनके तहत आने वाली वर्कर्स तथा हेल्पर की मांगों का ज्ञापन पत्र दिया जाएगा.

आज की सभा में सर्वश्री आरके नगर, महावीर नगर, विजेंद्र शर्मा, सुरेश रोहिल्ला, विजेंद्र रेवाल, विष्णु दत्त भारद्वाज, विनोद शर्मा, धूप सिंह लाकड़ा, सतीश कुमार रंगा, नरेश कुमार, शंभू कुमार, सुंदर चौहान, दिलीप सिंह सुबह सिंह पहलवान, मोहन सिंह, तथा आंगनबाड़ी की नेत्री विमला नैन, अनीता दहिया, सुदेश शर्मा, विद्या देवी, सुदेश कुमारी, वर्कर और कर्मचारियों ने भारी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया.

-जारीकर्ता आर. के. नगर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऑल इंडिया जे पी ए तथा प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!