सुर्ख़ियां बटोर रही है हरियाणवी लड़के की जर्मनी युवती से शादी, बड़ी दिलचस्प है प्रेम कहानी

सोनीपत | हरियाणा के एक युवक की शादी इन दिनों चौतरफा चर्चाओं में बनी हुई है. यहां सोनीपत जिले के गांव मुडंलाना के रहने वाले इस युवक ने जर्मनी लड़की से विवाह कर लिया है. दोनों की एक- दूसरे से जर्मनी में मुलाकात हुई थी और धीरे- धीरे दोस्ती प्यार की पींग चढ़ने लगी. लंबे समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने एक- दूसरे का जीवनसाथी बनने का फैसला कर लिया.

love marriage with german girl

यहां हुई पहली मुलाकात

मुडंलाना निवासी सुमित ने बताया कि वह साल 2020 में जर्मनी पढ़ाई के लिए गया था और 2021 में स्टेशन पर उसकी मुलाकात जर्मनी की पीयामलीना से हुई. दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई और इस दौरान उसने बताया कि मुझे इंडिया का कल्चर बहुत पसंद हैं.

फोन नंबर शेयर किए

सुमित ने बताया कि इसके बाद दोनों ने आपस में फोन नंबर शेयर किए और दोनों के बीच WhatsApp पर बात होने लगी. मैं जर्मनी में पढ़ता था और वो रूस में पढ़ती थी. पीयामलीना पढ़ाई खत्म करके लौटी तो दोनों के बीच मुलाकात होने लगी. लगभग 2 साल तक वो एक दूसरे को डेट करते रहे.

इंडिया आने की जताई इच्छा

इस दौरान पीयामलीना ने इंडिया आकर परिवार के सदस्यों से मिलने की इच्छा जताई. सबको पीयामलीना खूब पसंद आई. इसके बाद, वह फिर आई और परिवार की सहमति से उन्होंने शादी कर ली. जर्मन दुल्हन पीयामलीना ने बताया कि उन्हें इंडिया बहुत पसंद है. यहां का खान- पान, रहन-सहन और फिल्में बहुत पसंद हैं.

भाषा की दिक्कत

पीयामलीना को जर्मन या इंग्लिश भाषा ही आती है. इस वजह से परिवार के लोगों से बातचीत में दिक्कत होती है. सुमित कहते हैं कि फिलहाल तो वही दोनों के बीच के ट्रांसलेटर हैं. हालांकि, अब पीयामलीना हिंदी सीख रही हैं और दोनों एक- दूसरे की भावनाएं जरूर समझ लेते हैं.

रीति रिवाज से करेंगे शादी

सुमित ने बताया कि अभी हमने कोर्ट मैरिज की है लेकिन जल्द ही हरियाणवी रीति रिवाज से दोनों धूमधाम से शादी करेंगे. जर्मनी बहू को देखने के लिए आसपास के लोगों की घर पर भीड़ लगी हुई है. वहीं, परिवार के सदस्यों का कहना है कि हमें अपने बेटे की पसंद पर नाज है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!