हरियाणा में BSP ने घोषित किया अपना तीसरा प्रत्याशी, सोनीपत से इस जाट चेहरे पर दांव

सोनीपत | देशभर में लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में बीजेपी सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवारों का इंतजार चल रहा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने फरीदाबाद और करनाल के बाद सोनीपत लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

BSP

केन्द्रीय प्रभारी ने घोषित किया प्रत्याशी

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के निर्देशानुसार बीएसपी हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के सेंट्रल राज्य प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल शनिवार को गोहाना पहुंचे थे. यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से उमेश गहलावत के नाम का ऐलान किया. पार्टी के इस फैसले का बैठक में मौजूद सभी लोगों ने स्वागत किया.

बीजेपी के राज से हर वर्ग दुःखी: रणधीर

केन्द्रीय प्रभारी रणधीर बेनिवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का शासन सब देख चुके हैं और पिछले 10 साल से बीजेपी के राज से आज देश का हर वर्ग दुःखी हैं. गरीबों और पिछड़ा वर्ग की आवाज को बुलंद करने के लिए बहुजन समाज पार्टी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बताया कि पार्टी सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!