हरियाणा में आफत बनकर गिरी आसमानी बिजली, दो भैंसों की मौत; मंदिर का गुंबद भी क्षतिग्रस्त

सोनीपत | हरियाणा में बिगड़े मौसम के बीच आसमानी बिजली आफत लेकर आई है. सोनीपत जिले के गांव बादशाहपुर माछरी और जाजी में बिजली गिरने के मामले सामने आए हैं. माछरी गांव में एक मंदिर पर बिजली गिरी है, जिससे मंदिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मंदिर परिसर की टाइले, गुंबद और अन्य हिस्सों में दरारें आई है. गनीमत रही कि कोई व्यक्ति बिजली की चपेट में नहीं आया.

badal weather mausam

वहीं, गांव जाजी में आसमानी बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत हो गई है. भैंस मालिक रामनिवास ने बताया कि उसके पास तीन भैंसें थी, जिनमें से दो की मौत शनिवार को बिजली गिरने से हुई है. उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह 11 बजे के करीब हुई है जब भैंसें प्लाट में बंधी हुई थी.

दो भैंसों की मौत से मायूस नजर आए रामनिवास ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और इन्हीं भैंसों के जरिए वो अपने परिवार का पालन पोषण करता था. ऐसे में उसे काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है. उसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, गांव के सरपंच ने भी प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. साथ ही, उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी रामनिवास की आर्थिक मदद की जाएगी.

मंदिर हुआ क्षतिग्रस्त

वहीं, बादशाहपुर माछरी गांव के लोगों ने बताया कि मंदिर का गुंबद लगभग 90 फीट ऊंचा है जिसमें ऊपर का लगभग 10 फीट हिस्सा आसमानी बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि शुक्र है कि बिजली किसी मकान पर नहीं गिरी वरना जान- माल की हानि हो सकती थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!