खेलों इंडिया यूथ गेम्स में पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दी बड़ी सौगात

सोनीपत | खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हरियाणा सरकार ने इस दिशा में खिलाड़ियों को एक और बड़ी खुशखबरी दी है. हाल ही में, मध्यप्रदेश में आयोजित हुएं ‘खेलों इंडिया यूथ गेम्स’ में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. ऐसे खिलाड़ियों को मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (राई) में सीधा प्रवेश मिलेगा और इसके लिए उन्हें किसी तरह का फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी.

khelo india

भारत- तिब्बत पुलिस बल के महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त होकर राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के VC बने एसएस देशवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चूंकि इन बच्चों ने नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मेडल जीतकर खुद को साबित किया है इसलिए उनसे हमें यह पूछने की आवश्यकता नहीं है कि हम आम तौर पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में शामिल हो.

VC देशवाल ने बताया कि हम प्रत्येक वर्ष 200 स्टूडेंट्स को एडमिशन देंगे. जितने भी पदक विजेता स्टूडेंट शामिल होना चाहते हैं, उन्हें एडमिशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम उन्हें अपने स्कूल में खेलों में प्रशिक्षण के साथ सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं. यहां वो खेल के साथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रख सकेंगे.

शानदार रहा है हरियाणा का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश में आयोजित हुएं खेलों इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. हरियाणा की झोली में कुल 128 पदक आए और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. इस बार हरियाणा ने 41 गोल्ड, 32 रजत और 55 कांस्य पदक जीते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!