सोनीपत शहर का होगा सौंदर्यीकरण, पांचों पांडवों के नाम पर बनेंगे प्रवेश द्वार; यहां बनाए जाएंगे द्वार

सोनीपत | महाभारत काल में स्वर्णप्रस्थ के नाम से विख्यात रहे सोनीपत जिले को फिर से उसी दौर की नई पहचान दी जाएगी. महाभारत काल की याद ताजा कराने के उद्देश्य से सोनीपत शहर के एंट्री रास्तों पर पांचों पांडवों के नाम से भव्य द्वार का निर्माण किया जाएगा. कभी चार दरवाजों के अंदर बसे सोनीपत शहर की पहचान अब पांच पांडवों के स्वागत द्वार से होगी. प्रत्येक द्वार पर लगभग 80 लाख की लागत राशि खर्च होगी और इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी.

Sonipat Pandav Pravesh Dwar

बता दें कि नगर निगम की ओर से शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर पहली बार इतनी बड़ी कवायद शुरू की गई है, जिसमें शहर के सभी पांचों प्रवेश द्वार पांडवों के नाम पर बनाएं जाएंगे. इस प्रोजेक्ट पर 21 अप्रैल यानि आज शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त विश्राम कुमार मीणा संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे. इस काम को तीन से छह महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा जाएगा.

सबसे आकर्षक होगा ये प्रवेश द्वार

सबसे आकर्षक प्रवेश द्वारों में अर्जुन एवं भीम गेट होगा जहां अर्जुन एवं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति रथ पर बैठे हुए गीता का संदेश देते हुए दिखेगी तो वहीं दुर्योधन की जांघ पर अपनी गदा का प्रयोग करते हुए महाबली भीम दिखेंगे. इनके अलावा, महाराज युधिष्ठिर गेट धर्म की नीति पर चलने का संदेश देगा तो वहीं नकुल एवं सहदेव गेट के जरिए भी जीवन उपयोगी संदेश दिखेगा. इन सभी का डिजाइन चौधरी छोटूराम यूनिवर्सिटी की टीम की ओर से डिजाइन किया गया है.

यहां बनाए जाएंगे ये द्वार

  • युधिष्ठिर गेट- मुरथल रोड़
  • भीम गेट- रोहतक रोड़
  • अर्जुन गेट- बहालगढ़ रोड़ पर
  • नकुल गेट- नरेला रोड़ पर
  • सहदेव गेट- गोहाना रोड़ पर

90 एकड़ जमीन पर बनेगा सबसे बड़ा पार्क

इसके अलावा, निगम की रेवली की करीब 90 एकड़ जमीन पर सोनीपत का सबसे बड़ा पार्क बनाने की योजना बनाई गई है. हाउस मीटिंग में इसका प्रस्ताव भी पारित हो चुका है. यहां पार्क में वट वृक्ष, पीपल, नीम, जामुन, गूलर जैसे पौधे लगाए जाएंगे ताकि हरियाली के साथ छाया का भी फायदा मिलें. एक हिस्से में हर्बल गार्डन तैयार किया जाएगा. जहां तुलसी, आंवला, एलोवेरा, नीम जैसे औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही पार्क में मिनी जिम भी तैयार किया जाएगा. वहीं रेवली में ही एक राज्यस्तरीय स्टेडियम भी बनाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!