हरियाणा के युवाओं ने UPSC में लहराया परचम, जानें किसकी कौन- सी आई रैंक

सोनीपत | खेल मैदान की बात करें या फिर शिक्षा के क्षेत्र का जिक्र करें तो हरियाणा की युवा पीढ़ी अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी खेलों से लेकर शिक्षा क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रही है. वहीं, आज UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें हरियाणा के कई युवाओं ने उपलब्धि हासिल की है.

UPSC

सोनीपत के योगेश ने हासिल की 55वीं रैंक

सोनीपत जिले के गांव रूखी के रहने वाले योगेश दिलहोर ने UPSC की परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल की है. उनके पिता ने बताया कि मैं भारतीय सेना में था तो बेटे ने अलग- अलग जगहों पर आर्मी पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण की है. वो अपने नोट्स खुद बनाता था और बार- बार उन्हें पढ़ता और लिखता था. उनकी मेहनत रंग लाई है और बेटे की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है.

नारनौल के दीपांशु की 119वीं रैंक

नारनौल के मोहल्ला चांदूवाड़ा निवासी दीपांशु ने 119वीं रैंक हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उनके पिता ने बताया कि दीपांशु ने UPSC परीक्षा की तैयारी घर पर ही रहकर आनलाइन तरीके से की है. वह पिछले दो साल से लगातार परिश्रम कर रहा था और आज उनकी इस उपलब्धि पर घर में खुशियां छाई हुई है. हमें अपने बेटे पर गर्व है.

इसरो में इंजिनियर

पिता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बारहवीं के बाद दीपांशु का सिलेक्शन IIT रूड़की में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के रूप में हुआ था. यहां पढ़ाई करने के दौरान ही उसका चयन इसरो में इंजिनियर की पोस्ट पर हो गया था. वह त्रिवेंद्रम में कार्यरत रहा लेकिन दीपांशु की इच्छा UPSC परीक्षा पास करना अफसर बनने की थी जिसके चलते उसने इसरो से रिजाइन कर घर पर अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया था. करीब 2 साल की मेहनत रंग लाई है और आज बेटे ने अपने सपने को पूरा कर दिखाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!