दिल्ली- जयपुर हाइवे के इस चौक पर लग रहा 5 km लंबा जाम, ट्रैफिक डायवर्जन के बाद भी राहत नहीं

गुरुग्राम | दिल्ली- जयपुर नेशनल हाईवे (NH- 48) के बिलासपुर चौक पर ट्रैफिक डायवर्जन के बाद भी लोगों को भीषण ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है. पीक आवर्स में यहां करीब 5 km लंबा जाम लग रहा है. अतिरिक्त इंतजाम के बावजूद भी ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिल रही है. दरअसल, यहां फोर लेन के ट्रैफिक को टू- लेन की सर्विस रोड़ पर डायवर्ट किया गया है.

traffic jam

टू- लेन की इस सर्विस रोड़ के बीचोंबीच बेरिकेट्स लगाकर उसे अलग- अलग 2 लेन में बांट दिया गया है, लेकिन जिस प्वाइंट पर यहां ट्रैफिक मर्ज होता है, वहां सवारी वाहनों का स्टैंड है. ऐसे में यहां यात्रियों को बैठाने और उतारने वाले वाहन इस ट्रैफिक जाम की समस्या को और अधिक बढ़ा रहे हैं. कुल मिलाकर नाकाफी इंतजामों के बीच अव्यवस्थाओं से वाहन चालकों का पैसा और समय दोनों बर्बाद हो रहा है.

ऐसे हो रही है दिक्कत

बता दें कि NH- 48 के बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते जयपुर से गुरुग्राम- दिल्ली की ओर आने वाले मेन कैरिजवे को बंद करने के बाद यहां दो लेन की सर्विस रोड़ पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था. रूट डायवर्जन के लिए बनाई गई सर्विस लेन को मेन कैरिजवे से डेढ़ फीट ऊंचा बनाया गया है. डायवर्जन 50 मीटर पहले ही बनाया गया. ऐसे में मेन कैरिजवे और सर्विस रोड़ की ऊंचाई समान नहीं होने के कारण पूरा ट्रैफिक एकदम से डायवर्ट हो रहा है. इसके चलते लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है.

अतिरिक्त इंतजाम की व्यवस्था

जयपुर से गुरुग्राम की ओर आने वाली सर्विस रोड पर बेरिकेड्स लगाकर उसे बंद कर दिया गया है. पटौदी जाने वाले वाहनों के लिए होटल हाईवे किंग की बगल से वैकल्पिक मार्ग दिया गया है. सर्विस रोड को चार फिट अस्थाई रूप से बढ़ाया गया था, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है और वाहन चालकों को जाम से रूबरू होना पड़ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!