BCCI ने जारी किया महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल, WPL में 5 टीमों के बीच होंगे कुल 22 मैच

स्पोर्ट्स डेस्क | क्रिकेट के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों (IPL) की तर्ज पर अब हिंदुस्तान में महिला प्रीमियर लीग (WPL) का रोमांच देखने को मिलेगा. महिला खिलाडियों की पहली ऐतिहासिक नीलामी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक दिन बाद ही WPL के पहले सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है.

Indian Female Cricket Team

टूर्नामेंट की शुरुआत 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंटस के बीच मुकाबले से होगी. शेड्यूल जारी होते ही अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलता देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों की उत्सुकता और बढ़ गई है.

फाइनल सहित कुल 22 मैच

पांच टीमों वाले WPL टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 22 मैच खेले जाएंगे. इनमें से 20 लीग मैच और 2 प्लेऑफ होंगे, जिसमें एक फाइनल होगा. फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा. पूरे टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई में ही होगा. 11 मैच ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होंगे, जबकि 11 मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे.

हर टीम खेलेगी 8 मैच

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल की तर्ज पर ये टूर्नामेंट भी डबल राउंड- रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा यानि हर टीम बाकी चार टीमों के साथ 2-2 मैच खेलेगी. अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच 24 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा.

इस समय से शुरू होंगे मुकाबले

टूर्नामेंट में मैचों के समय की बात करें तो ज्यादातर मैच शाम के समय ही खेले जाएंगे जो 7.30 बजे से शुरू होंगे. वहीं, डबल हेडर के दिन पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. टूर्नामेंट में कुल 4 डबल हेडर्स हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!