करनाल में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लगाई सौगातों की बौछार, संबोधन में कही ये मुख्य बातें

करनाल | केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को करनाल में हरियाणा सहकारिता विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में पीएम मोदी ने देश की सहकारिता के लिए एक बड़ी योजना का लक्ष्य रखा है, जिसमें 2025 से पहले देश की हर पंचायत में पैक स्थापित किए जाएंगे और 2 लाख नए पैक बनाए जाएंगे.

AMIT SHAH

अमित शाह ने संबोधन में कही ये मुख्य बातें

केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद अब तक 65 हजार पैक्स बन चुके हैं और अगले 3 साल में हमने 2 लाख पैक्स बनाने का लक्ष्य रखा है. इससे पता चलता है कि सहकारिता का पैमाना कितना बड़ा होने वाला है. उन्होंने कहा कि सरकार नई सहकारी नीति भी लाई है. इसके अलावा, भारत सरकार ने 3 सहकारी समितियों की स्थापना भी की है.

अमित शाह ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया कि भारत सरकार एक सहकारी निर्यात गृह स्थापित करेगी जो सभी कृषि और हस्तशिल्प उत्पादों को विश्व बाजारों में भेजेगा. उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी यह काम शुरू कर हरियाणा सरकार ने बहुत अच्छी शुरुआत की है.

अमित शाह ने कहा कि लगभग सवा साल के कार्यकाल में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय ने कई क्षेत्रों में नई शुरुआत की है. सबसे पहले पैक्स को मजबूत करने का काम शुरू किया गया, उनके लिए मॉडल बायलॉज शुरू किए गए. हाल ही में, पैक्स को सीएससी के रूप में काम करने की अनुमति दी गई है. अब ये पैक 20 अलग-अलग गतिविधियां कर सकेंगे.

शाह ने बताया कि 150 करोड़ रुपये की लागत से 90 हजार लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला इथेनॉल प्लांट भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि एथेनॉल ब्लेंडिंग से हमारे देश में पेट्रोलियम उत्पादों का आयात भी कम होता है और इस जैविक ईंधन से पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है. शाह ने कहा कि 2014 में सरकार के गठन के समय इथेनॉल सम्मिश्रण 1 प्रतिशत से भी कम था जो आज बढ़कर 10 प्रतिशत से अधिक हो गया है और 2025 तक इसे और बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाएगा.

हरियाणा वीरो की भूमि : शाह

अमित शाह ने कहा कि हरियाणा देश की सुरक्षा से पहले भी जुड़ा रहा है लेकिन आज हम कह सकते हैं कि सेना में हर दसवां जवान हरियाणा से है और यह हरियाणा के लिए बड़े गर्व की बात है कि यह वीरों की भूमि है. अनाज और दूध के उत्पादन में हरियाणा का धाकड़ किसान देश में दूसरे नंबर पर है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी भी जीतकर देश के लिए कई मेडल लाते हैं. आज हरियाणा पंचायत वाला देश का पहला और एकमात्र पूर्ण शिक्षित राज्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!