अमित शाह की रैली में बिदके हरियाणा पुलिस के घोड़े, लोगों में मची भगदड़; SI को बीच मैदान पटका

करनाल | मंगलवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के करनाल दौरे पर आए थे जहां उन्होंने मधुबन पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर भी प्रदान किया. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये गौरवमई पल है कि मुझे हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति कलर प्रदान करने का अवसर मिला है.

HORSE

कार्यक्रम में पुलिस परेड की सलामी लेने के बाद अमित शाह जब मंच की ओर बढ़े तो उनके स्वागत में ग्राउंड में जमकर आतिशबाजी की गई थी. इसी आतिशबाजी की वजह से ग्राउंड में मौजूद पुलिस के घोड़े बिदक गए और लोगों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गई.

जनता के बीच घुसा घोड़ा

घोड़े बिदकने की यह घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है. आतिशबाजी से बिदका घोड़ा रेलिंग फांदते हुए रैली में आई भीड़ के बीच घुस गया. वहीं, दूसरे घोड़े ने ग्राउंड में दौड़ लगाते हुए अपने ऊपर बैठे पुलिसकर्मी को जमीन पर पटक दिया. इस वजह से ग्राउंड के एक हिस्से मे कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई और वहां मौजूद लोगों में सुरक्षित स्थान ढूंढने के लिए मारामारी मच गई.

वहीं, पुलिसकर्मी भी इधर- उधर भागते नजर आए लेकिन कुछ देर बाद स्थिति को काबू में कर लिया गया. इस हादसे में घुड़सवार सब-इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह को गंभीर चोट आई है. घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर आने की बात कही. फिलहाल, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!