टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 30 खिलाड़ियों से देश को गोल्ड की उम्मीद, जानिए कौन सा खिलाड़ी किस गेम में दिखाएगा जलवा

चंडीगढ़ । खेलों की बात होते ही हरियाणा के धुरंधर खिलाड़ियों का जिक्र होना स्वाभाविक है. क्योंकि हरियाणा के खिलाड़ियों ने हमेशा ही देश को बड़े-बड़े मंचों पर गौरवान्वित होने का मौका दिया है. 29वें ओलंपिक खेलों के कुछ ही दिन बचे हैं और पूरे देश की सबसे बड़ी उम्मीद हरियाणा के खिलाड़ियों पर टिकी हुई है.

olampic

23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक 2021 की शुरुआत होने जा रही है. ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने के लिए भारत की ओर से 129 खिलाड़ियों का दल टोक्यो जा रहा है. जिसमें अकेले 30 खिलाड़ी हरियाणा के हैं, प्रदेश के यह बड़ी उपलब्धि है. गौरतलब बात यह है कि हरियाणा जैसे कम आबादी वाले राज्य से ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या करीब 25 फीसदी है. 29वें ओलंपिक खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित किए जाएंगे

ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले हरियाणा के अधिकतर खिलाड़ी बाक्सिंग, कुश्ती, शूटिंग और हाकी खेलो से संबंधित है. प्रदेश के 3 खिलाड़ी तो अपने खेलों में वर्ल्ड नंबर वन की रैंक हासिल किए हुए हैं. कुश्ती के 8 खिलाड़ी, शूटिंग के 4 खिलाड़ी, हॉकी के 11 खिलाड़ी, बॉक्सिंग के 4 खिलाड़ी और एथलेटिक्स में 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों की सूची

हॉकी में हरियाणा के 11 खिलाड़ी

टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा की 11 खिलाड़ियों का हॉकी टीम में चयन हुआ है. जिसमें 9 महिला खिलाड़ी और दो पुरुष खिलाड़ी शामिल है. महिला खिलाड़ियों में रानी रामपाल (कुरूक्षेत्र), नवनीत (कुरूक्षेत्र), नवजौत (कुरूक्षेत्र), नेहा (सोनीपत), निशा (सोनीपत), मोनिका (सोनीपत), सविता (हिसार), उदिता (हिसार), शर्मिला (हिसार) का चयन हुआ है वही पुरुष टीम में सुरेंद्र सिंह (करनाल) और सुमित कुमार (सोनीपत) शामिल है.

कुश्ती में हरियाणा के 8 खिलाड़ी

कुश्ती में हरियाणा के खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें लगी हुई है. राज्य के 8 खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे. जिसमें पूनिया (झज्जर), सोनम (सोनीपत), रवि कुमार (सोनीपत), सीमा (रोहतक), विनेश फौगाट (चरखी दादरी), अंशु (जींद), बजरंग (झज्जर) शामिल है. पुरुष खिलाड़ियों में बजरंग पूनिया पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. बजरंग पूनिया 65 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

बॉक्सिंग में हरियाणा के 4 खिलाड़ी

भवानी की पूजा रानी से पूरे देश को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक की उम्मीद है. पुरुष केटेगरी में हरियाणा के मनीष कौशिक, अमित पंघाल और विकास कृष्ण ओलंपिक में हिस्सा लेंगे.

एथलेटिक्स में हरियाणा के 3 खिलाड़ी

महेंद्रगढ़ से संदीप कुमार पैदल चाल, पानीपत के नीरज चोपड़ा भाला भाला फेंक इवेंट में हिस्सा लेंगे. वहीं झज्जर जिले के राहुल 20 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में टोक्यो ओलंपिक के लिए चयनित हुए हैं.

शूटिंग में हरियाणा के 4 खिलाड़ी

शूटिंग प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से दो पुरुष और 2 महिला खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिभाग करेंगे. शूटर मनु भाकर और अभिषेक वर्मा पर पूरे देश की उम्मीदें टिकी हुई है. दोनों ही खिलाड़ी पदक के दावेदार माने जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!