आज हो जाएगा वनडे वर्ल्ड कप की चौथी फाइनलिस्ट टीम का फैसला, NZ या पाकिस्तान कौन होगा बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क | आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. कुछ टीमों के लिए सफर काफी शानदार रहा, तो कुछ बड़ी टीमे शुरुआत में ही बाहर हो गई. पांच टीमों का इस टूर्नामेंट से सफर खत्म हो चुका है. साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. जिस वजह से अफगानिस्तान भी अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Cricket Match

विश्व कप 2023 में कुल 48 मुकाबले खेले जाने है, जिनमें से 42 मुकाबले खत्म हो चुके हैं. विश्व कप से छठी टीम कौन सी बाहर होगी, इस पर भी आज फैसला हो जाएगा.

आज हो जाएगा टॉप 4 टीमों का फैसला

मेजबान भारत के साथ- साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल के लिए पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है. न्यूजीलैंड का भी लगभग सेमीफाइनल का टिकट पक्का माना जा रहा है. आज NZ को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के मुकाबला का इंतजार करना होगा. अफगानिस्तान से पहले इंग्लैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमों का भी सेमीफाइनल का सफर खत्म हो चुका है.

NZ या पाकिस्तान कौन सी टीम करेंगी सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई

सेमी फाइनल में Top 4 टीमें पहुंचेंगी. टॉप 3 में भारत- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम है, चौथी टीम को लेकर आज फैसला हो जाएगा. NZ को अभी भी सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड के मुकाबले के नतीजे का इंतजार करना होगा. पाकिस्तान 4 जीत के साथ आठ अंकों पर है, यदि आज पाकिस्तान मुकाबला जीत जाता है तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों के ही 10 अंक हो जाएंगे. फिर जिस भी टीम का रन रेट बढ़िया होगा. वहीं, टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!