आज से IPL मैच की 4 टीमों पर पड़ सकता है बड़ा असर, होने वाली है दो दोस्तों के बीच टक्कर

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. रेस में शामिल टीमों में प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए जोरो से आजमाइश देखी जा रही है. बता दें कि आज यानी कि रविवार को खेले जाने वाले खेल में डबल हेडल के पहले मुकाबले में पंजाब की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलेगी. जिसके बाद अगर पंजाब की टीम इस मैच में हार जाती है तो इस टूर्नामेंट से उसे बाहर कर दिया जाएगा.

IPL 2021 NEWS HINDI

बता दें कि यह मैच सिर्फ पंजाब के लिए ही नहीं है बल्कि कोलकाता, मुंबई और राजस्थान के लिए भी काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. एक सिर्फ इसी मैच की हार या जीत से इन तीनों टीमों के प्लेऑफ में आगे जाने पर काफी असर पड़ सकता है. आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मैच से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें.

बैंगलोर और पंजाब के बीच मुकाबला

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला यह मुकाबला रविवार 3 अक्टूबर को खेला जाएगा।

IPL का 48वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?

यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शाहजहा के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

मैच का टॉस कितने बजे किया जाएगा?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला यह मुकाबले का टॉस रविवार दोपहर 3:00 बजे होगा.

मुकाबला कितने बजे होगा?

यह मुकाबला आईपीएल का 48वां मुकाबला है जोकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब के बीच खेला जाएगा. इसका समय 3:30 बजे रखा गया है.

इस मैच का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा?

IPL 2021 का 48वां यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. साथ ही साथ इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!