एशियन चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने जीते 6 पदक, विनेश फोगाट को हराने वाली अंजू ने जीता रजत

स्पोर्ट्स डेस्क | खेल मैदान में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों चयन ट्रायल में भारत की शीर्ष महिला पहलवान विनेश फोगाट को 53 किग्रा भार वर्ग में हराकर सुर्खियों में छाई रेलवे की पहलवान अंजू और हर्षिता ने किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में अपने- अपने वर्गों में रजत पदक जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है.

Asian Championship Anju

इन दोनों महिला पहलवानों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जगह बनाई थी और सभी देशवासियों को उम्मीद थी कि दोनों बेटियां गोल्ड मेडल पर कब्जा करेगी लेकिन फाइनल में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी. दोनों महिला पहलवानों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

फाइनल तक ऐसा रहा अंजु का सफर

रेलवे की पहलवान अंजू ने राउंड मैचों में फिलीपींस की आलिया रोज गावलेज और श्रीलंका की नेथमी अहिंसा फर्नांडो पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत दर्ज की. सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी खिलाड़ी चेन लेई ने उन्हें जोरदार टक्कर दी लेकिन 9- 6 से अंजू ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले में उनके सामने उत्तर कोरिया की खिलाड़ी जि हयांग किम थी लेकिन यहां सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अंजु इस मैच में एक भी अंक अर्जित नहीं कर पाई और तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.

चीनी खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल के मैच में हराया

72 किलोग्राम भार वर्ग में हर्षिता ने उज्बेकिस्तान की ओजोदा जरीपबोएवा को तकनीकी श्रेष्ठता (13- 3) से हराने के बाद कजाखस्तान की अनास्तासिया पानासोविच को 5- 0 से हराया. फाइनल मुकाबले में उनके सामने चीनी खिलाड़ी कियान जियांग थी. गोल्ड मेडल के लिए हुए इस मुकाबले में हर्षिता उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और उन्हें 5-2 से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय पहलवानों ने जीते 6 मेडल

भारतीय पहलवान एशियन चैंपियनशिप में भले ही कोई गोल्ड मेडल नहीं जीत पाए लेकिन 6 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया है. 68 किलोग्राम भार वर्ग में राधिका ने रजत पदक जीता तो वहीं शिवानी पंवार के हाथ कांस्य पदक लगा. पुरूषों के फ्री स्टाइल वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में उदित ने रजत पदक जबकि अभिमन्यु (70 किग्रा) और विकी (97 किग्रा) ने अपने- अपने वर्गों में कांस्य पदक जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!