IPL 2020: आज अंतिम मुकाबला, दिल्ली बनेगी चैंपियन या पांचवी बार मुंबई के सिर सजेगा ताज

नई दिल्ली । IPL के रोमांच से भरे हुए मुकाबलों के 52 दिन पूर्ण हो चुके हैं. अब इस विशेष IPL मुकाबले का एक अंतिम मुकाबला शेष रह गया है. विशेष IPL मुकाबला इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अनेकों चुनौतियों व बाधाओं के बाद भी इसे सफलतापूर्वक आयोजित कराने का जो फैसला लिया गया है उसने पूरे देश में दर्शकों को कोरोना संक्रमण महामारी के कारण विकसित हुई नकारात्मकता से छुटकारा पाने में काफी सहायता की है.

आज 10 नवंबर यानी बुधवार को मुंबई इंडियंस अपना पांचवा खिताब विजय करने दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेगी. मुंबई इंडियंस के प्रतिद्वंदी के रूप में पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली खुशी से भरी हुई दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी.

IPL Image

दोनों टीमें लगभग बराबर

ऐसा बहुत कम बार ही देखा जाता है कि सबसे जोरदार दावेदार टीमें ही ट्रॉफी के लिए आपस में टकराए. लेकिन इस बार दोनों धुरंधर टीमें ही एक दूसरे के आमने सामने खड़ी हैं. दिल्ली कैपिटल ने 16 मैचों में से 9 मैच जीते हैं, वहीं मुंबई इंडियंस ने भी 15 मैचों में से 10 मैच अपने नाम किए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने शुरू से ही टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाया हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने 84 छक्के जड़े हैं, वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने 130 छक्के जमाए हैं.

मुंबई इंडियंस के धुरंधर

रोहित शर्मा IPL के सबसे अधिक सफल कैप्टन की नजरें पांचवी ट्रॉफी पर हैं. क्विंटन डिकॉक का खेल प्रदर्शन विशेष रुप से काबिले तारीफ रहा है. साथ ही रोहित ने भी अपनी हिंस्ट्रिंग चोट से संबंधित सभी आकांक्षाओं को गलत साबित करते हुए बहुत अच्छी तरह से कप्तानी की है. सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना नहीं गया था. लेकिन उन्होंने इस गम को भूल कर एक मिसाल कायम करने योग्य बल्लेबाजी की है.

सुरेश कुमार यादव अब तक 10 छक्के व 60 चौके लगा चुके हैं. अब सूर्यकुमार यादव जी चयन समिति को अपने बल्ले से ही करारा जवाब देना चाहते हैं. ईशान किशन भी पीछे नहीं है. उन्होंने भी इन मैचों में 29 छक्के लगाए हैं. दिल्ली के गेंदबाज कसिगो रबाडा की बात करें तो उन्होंने 29 विकेट अपने नाम किए हैं. साथ ही एनरिच नॉर्ज़े ने भी 20 विकेट अपने नाम की है. इस बार तो पांडेय बंधु को भी चुनौती देना आसान नहीं होगा. दोनों फुल फॉर्म में छाए हुए हैं.

दिल्ली भी किसी से पीछे नहीं

दिल्ली कैपिटल्स पिछले 12 सत्रों में एकदम फिसड्डी साबित हुई है. लेकिन इस बार अपनी मेहनत के बल पर दिल्ली कैपिटल्स भी इस मुकाम तक पहुंची है. दिल्ली कैपिटल के लिए शिखर धवन ने 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. लेकिन अब उन्हें ट्रेंट बौल्ट व जसप्रीत बुमराह के सटीक यार्कर व इंस्विंग का सामना करने के लिए कुछ ना कुछ विशेष करना ही होगा. इस सत्र में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर तीन मैचों में एकतरफा जीत हासिल की है. परंतु अब इस अंतिम अहम मुकाबले में यदि दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस को धूल चटा देती है तो पहले की तीनो हार बेईमानी साबित हो जाएंगी. दूसरे क्वालीफायर राउंड में ऐसा प्रतीत हुआ कि दिल्ली कैपिटल्स ने सही टीम संयोजन की तलाश कर ली है.

मार्कस स्टोइनिस से पारी की शुरुआत कराने का फैसला बिल्कुल सही था. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी औसत ही है. इसे देखते हुए अब तेज बल्लेबाजी की जिम्मेदारी शिमरॉन हेटमेयर पर होगी. आर अश्विन पर पावरप्ले के दौरान बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी. साथ ही इस अंतिम मुकाबले के माध्यम से भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए अय्यर का दावा भी पुख्ता होने की संभावना है. कुशल रणनीतिकार रिकी पोटिंग भी अपनी साख मजबूत करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!