Virat Kohli: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड, बनाया नया इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है. ओपनर्स ने भी टीम इंडिया को काफी शानदार शुरुआत दी थी. इसके बाद, विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाया. इस शतक के साथ विराट कोहली ने इतिहास बना दिया. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Virat Kohli

विराट कोहली ने अपने नाम किया नया कीर्तिमान

बता दे कि विराट कोहली से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने 500वें इंटरनेशनल मैच में 75वां शतक ठोका था. अब विराट कोहली ने 76वां शतक बनाकर नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली 121 रन बनाकर आउट हो गए.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की शानदार पारी की वजह से भारतीय टीम पहली पारी में 438 रनों का विशाल स्कोर बना पाई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं.

मजबूत स्थिति में भारतीय टीम

आज तीसरे दिन का खेल खेला जाएगा. भारतीय टीम को बल्लेबाजों की तरह ही गेंदबाजों से भी काफी उम्मीदें हैं. जैसे बल्लेबाजों ने एक बड़ा टारगेट सेट किया, वैसे ही गेंदबाज वेस्टइंडीज की टीम को जल्द से जल्द ऑल आउट कर दे. बता दें कि भारतीय टीम पहले से ही इस टेस्ट सीरीज में 1- 0 से आगे हैं.

अगर वेस्टइंडीज को वापसी करनी है तो उसे हर हाल में भारत को इस मुकाबले में हराना होगा. यदि यह मैच ड्रॉ हो जाता है तो भी भारत यह सीरीज जीत जाएगा. वेस्टइंडीज अगर यह मुकाबला जीतता है तो सीरीज 1- 1 की बराबरी पर खत्म होगी.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 44 शतक – सचिन तेंदुलकर
  • 35 शतक – जैक कैलिस
  • 30 शतक – महिला जयवर्धने
  • 25 शतक – विराट कोहली
  • 24 शतक – ब्रायन लारा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!