इन 5 स्थानों पर बंद होने वाली है OLA की सुविधाए, जानिये इसकी मुख्य वजह

नई दिल्ली | इन दिनों कैब एग्रीगेटर ओला काफी चर्चा में बनी हुई है. जहां एक ओर ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की खबरें सामने आ रही है. वहीं अब कंपनी देश के पांच जगहों पर अपनी सेवाएं बंद करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार ओला देश में पांच स्थान नागपुर,विशाखापट्टनम,लुधियाना, पटना और गुवाहाटी में अपने परिचालन को बंद करने वाली है.

ola

इन 5 जगहों पर बंद होने वाला है ओला का परिचालन 

हालांकि अभी तक ओला की तरफ से इस बारे में कोई भी सार्वजनिक पुष्टि नहीं की गई है. 6 मई को ओला कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर नागपुर और विशाखापट्टनम क्षेत्र में कोई भी कार लिस्टिंग दिखाई नहीं दे रही है. इन कारों को छोड़कर अन्य स्थानों पर कुछ कारे लिस्टिंग शो हो रही है. एक और जहां ओला वर्टिकल को कारोबार मिल रहा है, वही दूसरी ओर कैटेगरी में कंपनी का खर्च भी उतना ही बढ़ रहा है. यह भी सेवाएं बंद करने का मुख्य कारण हो सकता है. ओला अपने यूज कार कारोबार को काफी जबरदस्त तरीके से बढ़ा रही है.

इन शहरों में ओला कोर्स दे रही है अपनी सेवाएं 

वही ब्रांड प्रति कार 10000 रुपये तक की छूट भी दे रहा है. ओला कोर्स ने 2021 में 30 शहरों के साथ अपना कारोबार शुरू किया था, साल 2022 के अंत तक में 100 से भी अधिक शहरों में अपने कारोबार का विस्तार करने की योजना है. ओला कारों की वेबसाइट पर आधिकारिक तौर पर 21 शहरो मे कारे सूची बंद है. मौजूदा समय में कारों की वेबसाइट पर सूची बंद शहरों में दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोयंबटूर, गुवाहाटी, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, नागपुर, पटना, सूरत और विशाखापत्तनम शामिल हैं. अब जल्द ही ओला कोर्स अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी एंट्री करने की योजना है.

सरकार ने मंगलवार को ride-hailing प्लेटफार्म के साथ एक बैठक की थी . इस बैठक में कथित अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिसेज के लिए ग्राहकों की शिकायतों में वृद्धि हुई, जिसे राइट कैंसिलेशन पॉलिसी भी शामिल है. ड्राइवर ग्राहकों को बुकिंग स्वीकार करने के बाद ट्रिप रद्द करने के लिए मजबूर करते हैं, इसकी वजह से ग्राहकों को कैंसिलेशन पेनल्टी का भुगतान भी करना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!