हरियाणा के इन जिलों में आज फिर होगी आफत की बारिश, 854 गांव घोषित हुए बाढ़ग्रस्त; पढ़े अपडेटस

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में फिलहाल आफत की बरसात जारी है. 4 दिन बीत चुके हैं मगर उसके बावजूद जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के 11 जिले अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, पंचकुला, झज्जर, कुरूक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, सोनीपत और यमुनानगर शामिल हैं. इन जिलों के 854 गांवों में अब भी पानी जमा है.

yamunanagr news

16 लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, 2 लोग घायल हुए हैं. चार लोग लापता हैं. 126 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सरकार की ओर से अंबाला, यमुनानगर, करनाल और पानीपत में सेना बुला ली गई है. सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने प्रभावित इलाकों से अब तक 3674 लोगों को बचाया है.

हरियाणा में आज भी चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 3 जिलों पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इधर, सिरसा में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसका कारण यह है कि घग्गर में 27500 क्यूसेक पानी पहुंच चुका है. 12 घंटे में नदी में 7 हजार क्यूसेक पानी बढ़ गया है.

1.24 लाख हेक्टेयर फसल को नुकसान

लगातार हो रही बरसात और जलभराव के कारण फसलों को भी नुकसान होना लाजमी है. अब तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, 1.24 लाख हेक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है. राहत की बात यह है कि सरकार की ओर से अब तक 12 राहत शिविर खोले जा चुके हैं. घरों में फंसे लोगों तक अब तक 13 हजार खाने के पैकेट पहुंचाए जा चुके हैं. वहीं, बारिश के कारण कई सड़कों और पुलों को भी काफी नुकसान हुआ है.

जीटी रोड बेल्ट के 585 गांव सबसे ज्यादा प्रभावित

सबसे खराब स्थिति जीटी बेल्ट की है. इस बेल्ट के 6 जिले अंबाला, यमुनानगर, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और पानीपत के लगभग 585 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. कैथल, कुरूक्षेत्र की हालत पहले से भी ज्यादा खराब है. पंजाब के खनौरी में पुल टूटने से संगरूर का संपर्क भी कैथल से कट गया है. अंबाला का संपर्क पहले ही पटियाला से कट चुका है. घग्गर नदी का पानी चीका शहर में भर गया है.

राहत की बात यह है कि जहां पानीपत में जलभराव के कारण लोग परेशान थे तो वहीं अब जलस्तर कम होने से लोगों ने चैन की सांस ली है. हालांकि, यह अभी भी खतरे के निशान के करीब है. यमुना का खतरे का निशान 231.50 मीटर है. इस समय यमुना 230.80 मीटर पर बह रही है. इसके साथ ही, तामशाबाद कट को बंद करने का काम शुरू हो गया है.

3 जिलों में सोमवार तक स्कूल बंद

अंबाला के 750 स्कूलों में से 430 और कुरुक्षेत्र के 203 सरकारी स्कूलों में पानी भर गया है. इस कारण स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे. पानीपत, करनाल, और कैथल में जहां पर जलभराव अधिक देखने को मिल रहा है वहां पर स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. स्थिति में सुधार होने के बाद फिर से स्कूल खोले जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!