हरियाणा में बूंदाबांदी से मिलेगी गर्मी से राहत, जानें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

चंडीगढ़ | बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से कुछ दिन पहले तक गर्मी में भी सर्दी का अहसास कराने वाले मौसम में अब बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लोगों को मई की गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी तापमान में और इजाफा हो सकता है.

BADALMOUSAMCLOUD

मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में मौसम प्रणाली प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन धीरे- धीरे पश्चिमी राजस्थान व गुजरात के नजदीक पहुंच रहा है. पश्चिमी मरूस्थल गर्म हवाओं के प्रभाव से नमी की मात्रा कम हो रही है. जिसके चलते गर्मी का सितम बढ़ने लगा है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी से आमजन के पसीने छूट रहे थें.

बूंदाबांदी से मिलेगी राहत

पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 17 अप्रैल को बीच- बीच में हल्के बादल तथा सतही हवाएं चलने की संभावना है परंतु एक और पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 18 अप्रैल रात्रि से मौसम में बदलाव आने तथा 19- 20 अप्रैल को हवाओं व गरजचमक के साथ कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है. ऐसे में कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!