हरियाणा में आज दिखेगा ‘ ताऊ-ते’ तूफान का असर, अगले दो दिन भारी बारिश व अंधड़ के आसार

हिसार । हरियाणा कृषि मौसम विभाग हिसार ने जैसा पूर्वानुमान जताया था, उसी अनुसार 13-14 मई को अरब सागर के दक्षिण पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र बना, जिसने 16 मई रात से ताउते साइक्लोन ने अति सीवियर साइक्लोन का रुप धारण कर लिया. अब यह उतर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए गुजरात के तटों के आसपास 18 मई सुबह तक पहुंचने की संभावना बन रही है.

barish 2
18 मई को इसके लेंडफाल होने की संभावना जताई जा रही है. इस चक्रवाती तूफान ताउते के कारण गुजरात राजस्थान होते हुए नमी वाली हवाएं हरियाणा प्रदेश की तरफ बढ़ने व एक संभावित पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में मौसम बदलाव की संभावना है.

आज रात से 20 मई के बीच प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कुछेक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इस वेदर सिस्टम का प्रभाव 21 मई को कम हो जाने की संभावना से राज्य में 21 मई को भी कुछेक स्थानों पर हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम आधारित कृषि सलाह

  1. अगले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की आंशका को देखते हुए नरमा व अन्य खरीफ फसलों की बिजाई 21 मई तक रोक लें.
  2. सब्जियों, बागों व खड़ी फसलों में सिंचाई व रासायनिक छिड़काव अगले 3-4 दिनों के लिए अवश्य रोकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!