हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, इस बार अच्छी होगी फसल; मानसून का रहेगा प्रभाव

चंडीगढ़ | हरियाणा में इस बार मानसून की गतिविधियां अपने समय पर शुरू हो जाएगी. साथ ही, इस बार बारिश भी सामान्य से ज्यादा होने की उम्मीद है. दरअसल, मानसून को लेकर आईएमडी ने अपना पूर्वानुमान जारी किया है. किसानों को काफी फायदा होगा. फसल भी काफी अच्छी होगी. आईए जानते हैं IMD ने अपने पूर्वानुमान में क्या कुछ कहा है…

badal cloud

अच्छी बरसात होने की संभावना

देश के ज्यादातर इलाकों में मॉनसून की बारिश अधिक होने की संभावना है. हर साल की तरह भारत मौसम विज्ञान विभाग मई 2024 के आखिरी सप्ताह में संशोधित दक्षिण- पश्चिम मानसून पूर्वानुमान जारी करेगा, जिसमें क्षेत्रवार बारिश की संभावना दी जाएगी. ये मानसून पूर्वानुमान खरीफ फसलों की बुआई और वृद्धि तथा अधिक उपज में सहायक होंगे.

IMD ने जारी मानसून पूर्वानुमान में कहा है कि इस साल देश में दक्षिण- पश्चिम मानसून के दौरान 1 जून से 30 सितंबर के बीच औसत मानसूनी बारिश 870 मिमी से 106 फीसदी ज्यादा होने की संभावना है, यानी 2024 का मानसून इस बार वर्ष सामान्य से अधिक रहेगा. जिसमें मात्र 5 फीसदी बारिश कम या ज्यादा होने की उम्मीद है.

ला नीनो की स्थिति होगी अच्छी

दक्षिण- पश्चिम मानसून में संभावित अधिक बारिश का मुख्य कारण अल नीनो की स्थिति का धीरे- धीरे कमजोर होना है और अगस्त- सितंबर के बीच ला नीनो की स्थिति अच्छी होने की संभावना है. संभावित रूप से अच्छे मानसून का एक अन्य कारण यह है कि हिंद महासागर पर आईओडी व डिपोल स्थितियां अब तटस्थ हैं और जलवायु मॉडल की भविष्यवाणियों से पता चलता है कि दक्षिण- पश्चिम मानसून के दौरान वे और अधिक गंभीर हो जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!