हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

हिसार । मंगलवार को हुएं मौसम में बदलाव के साथ ही बुधवार सुबह से बरसात का सिलसिला जारी है. प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के साथ ही मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है और हल्का कोहरा भी छाया हुआ है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 8 जनवरी तक बारिश देखने को मिल सकती है. यह मौसम गेहूं व सरसों की फसल के लिए वरदान साबित होगी लेकिन सब्जियों की फसल को ज्यादा बारिश से नुकसान पहुंच सकता है.

BARISH

बता दें कि कैथल जिले का सीवन क्षेत्र सब्जी की खेती के लिए जाना जाता है. ऐसे में ज्यादा बारिश होने की स्थिति में सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है. बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. सुबह 10 बजे तक अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

गेहूं की फसल को काफी फायदा

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि बारिश का यह मौसम गेहूं की फसल के लिए सोना है. गेहूं व सरसों की फसल के लिए यह मौसम किसी वरदान से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि तेज बारिश होने की स्थिति में सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है.

उन्होंने पूर्वानुमान जताते हुए कहा 8 जनवरी तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की. वर्मा ने कहा कि बरसात होने पर किसान साथी गेहूं की फसल में सिंचाई कृषि विशेषज्ञों की सलाह से करें. यदि बिना सलाह के सिंचाई की गई तो गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ सकती हैं.

धान की खरीद रुकी

वहीं जींद की अनाज मंडी में सुबह से बरसात का सिलसिला जारी है. बारिश से मंडियों में पड़ी धान की फसल भीगने का डर सता रहा है. बता दें कि किसानों ने पहले अच्छे भाव की उम्मीद में धान की फसल को घर में ही स्टॉक कर लिया था लेकिन जब भाव बढ़ने की बजाय नीचे आने लगे तो किसान फसल बेचने के लिए मंडियों की तरफ आने लगें. जींद अनाज मंडी में धान के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं. ऐसे में बुधवार सुबह से हों रही बूंदाबांदी के चलते धान की खरीद भी शुरू नहीं हो पाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!