अगले 3 घंटे में हरियाणा के इन क्षेत्र में होगी बारिश, तेज आंधी के भी आसार

चंडीगढ़ | हरियाणा के कई जिलों में मौसम अचानक से बदल गया है. धूप चली गई है और बादल छा गए हैं. तेज हवाएं चल रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 3 घंटे में हरियाणा के कई जिलों में बारिश और तेज आंधी देखने को मिल सकती है. पिछले कुछ दिनों से ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों तक मौसम में यूं ही बदलाव देखने को मिलता रहेगा. 20 अप्रैल के बाद गर्मी दोबारा से बढ़ने लगेगी.

barish 3

हरियाणा के जिले फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, करनाल, कैथल, जींद, हिसार, रोहतक, भिवानी, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, नूंह में अगले 3 घंटे मे तेज आंधी और बारिश होने की संभावना है. मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया है. हिसार जिले में पूरा अकाश धूल से ढक गया है. 3 घंटे में बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से हरियाणा के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!