हरियाणा में अभी मौसम रहेगा परिवर्तनशील, बारिश को लेकर फिर अलर्ट जारी; पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होने की वजह से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिस वजह से कई जिलों में बरसात देखने को मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बरसात की संभावना जताई है. साथ ही, सोमवार को कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या कुछ कहा है…

Barish Weather

आज भी कई जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि सोमवार को भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को कुछ इलाकों में 40- 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है.

मौसम में इस बदलाव की वजह से किसानों की भी चिंता काफी बढ़ चुकी है. मौजूदा समय में गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है. मंडी में भी फसलों की भरमार है, ऐसे में काफी नुकसान हो सकता है.

अभी मौसम रहेगा परिवर्तनशील

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर मदन खीचड़ का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में मौसम परिवर्तनशील ही रहेगा. साथ ही, प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हवाओं और गरज- चमक के साथ हल्की बारिश होगी. कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की भी संभावना है. रविवार को कुछ जिलों में तेज हवाओं और बूंदाबांदी के कारण अधिकतम तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!