हरियाणा के पूर्व मंत्री गब्बर का फिर झलका दर्द, चुनाव प्रचार को लेकर दिया बड़ा बयान

अंबाला | हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूटने के बाद सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में बनी नई सरकार के गठन के बाद से ही नाराज चल रहे पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का दर्द फिर झलका है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव प्रचार के लिए कहीं बाहर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं अंबाला कैंट विधानसभा में कमल खिलाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा. मेरे साथ जो हुआ, मुझे समझ आ गया है, इसलिए मैं यही रहूंगा.

anil vij 2

कांग्रेस पर साधा निशाना

अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी तक उनकी ओर से लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. पार्टी अभी तक संगठन भी खड़ा नहीं कर पाई है. इनके नेताओं के बीच आपसी कलह जगजाहिर हो चुका है और यही वजह है कि प्रत्याशी घोषित होने पर सहमति नहीं बन पा रही है.

समझदार है जनता

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि देश में बेरोज़गारी सबसे बड़ा मुद्दा है. देश से गरीबी एक झटके में मिटा देंगे. इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि जो काम 70 सालों में नहीं किया, वो अब कैसे कर देंगे. झूठी बातें करके जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब जनता समझदार हो चुकी है और सही- गलत में फर्क समझने लगी है.

पूर्व गृहमंत्री विज ने कहा कि लोग जब बाजार से कोई सामान खरीदते हैं तो सबसे पहले देखते हैं कि यह किस कंपनी का प्रोडक्ट है. वोट की अहमियत भविष्य तय करती है. जनता देखती है कि इनका पिछला किरदार क्या रहा है. जनता पिछला किरदार देखकर ही वोट करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!