हरियाणा रोड़वेज ने नारनौल से अमृतसर के लिए शुरू की सुपरफास्ट बस सेवा, यहां देखें रूट और टाइम-टेबल

महेंद्रगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों के बीच सीधी बस सेवा संचालित की जा रही है तो वहीं साथ लगते राज्यों के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भी सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब दक्षिण हरियाणा के नारनौल से पंजाब के अमृतसर तक रोडवेज बस सेवा की शुरुआत की गई है.

Haryana Roadways Bus Rewari

रूट और टाइम- टेबल

नारनौल बस स्टैंड से रवाना होकर यह रोडवेज बस रेवाड़ी, धौला कुआं, दिल्ली, पानीपत, करनाल, पिपली, अंबाला, राजपुरा, लुधियाना बाईपास और जालंधर होते हुए अमृतसर का सफर तय करेगी. इस बस का नारनौल से रवाना होने का समय दोपहर साढ़े 3 बजे रहेगा. इसके बाद, दिल्ली ISBT से रात 09.10 बजे, पानीपत से रात 10.45 बजे, करनाल से रात साढ़े 11 बजे और अंबाला से रात 12.45 बजे रहेगा.

यात्रियों को मिलेगा फायदा

नारनौल बस डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि वापसी में यह बस अमृतसर से शाम 07.10 बजे और जालंधर से 09.45 बजे रवाना होगी. उन्होंने बताया कि अमृतसर तक सीधी बस सेवा की शुरुआत होने से नारनौल और आसपास के क्षेत्र के लोगों का सफर आसान हो सकेगा. उन्हें जगह- जगह बस बदलने के झंझट से मुक्ति मिलेगी.

उन्होंने बताया कि यह बस सेवा यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें राज्य के विभिन्न प्रमुख शहरों से सफर करने की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, नारनौल से अमृतसर तक सीधी बस सेवा की शुरुआत होने पर यात्रियों ने उत्साह के साथ इसका स्वागत किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!